Advertisement
गोरखा जाति को धोखा देने का लगाया आरोप
तृणमूल का टिकट मिलते ही गोजमुमो के निशान पर आये हरका बहादुर दार्जिलिंग : गोजमुमो छोड़कर जाप नाम से नयी पार्टी बनाने वाले कालिम्पोंग के विधायक डॉ हरका बहादुर छेत्री को आने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी का टिकट पकड़ा कर परेशानी में डाल दिया है़ खास कर वह […]
तृणमूल का टिकट मिलते ही गोजमुमो के निशान पर आये हरका बहादुर
दार्जिलिंग : गोजमुमो छोड़कर जाप नाम से नयी पार्टी बनाने वाले कालिम्पोंग के विधायक डॉ हरका बहादुर छेत्री को आने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी का टिकट पकड़ा कर परेशानी में डाल दिया है़ खास कर वह अपनी पुरानी पार्टी गोजमुमो के निशाने पर आ गए है़
गोजमुमो प्रमुख विमल गुरूंग ने उनपर जमकर हमला करना शुरू कर दिया है़ विमल गुरूंग का कहना है कि वह गोजमुमो में रहते ही तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर कालिम्पोंग से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं.उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हरका बहादुर इसको लेकर पहले ही ममता बनर्जी को पत्र लिख चुके हैं.
शनिवार को तकभर के पातलेबास में पत्रकारो से बातचीत करते हुए मोरचा प्रमुख गुरूंग ने कहा कि डा़ हरका बाहादुर छेत्री जब मोरचा में थे,तब उन्हें आनेवाले विधानसभा चुनाव में फिर से टिकट मिलने को लेकर संदेह हो रहा था़ उसी वक्त तृणमूल काग्रेस से कालिम्पोंग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर बातचीत शुरू कर दी थी़ उन्होंने कहा कि हरका बहादुर ने अपने स्वार्थ के लिए गोरखा जाति को धोखा दिया है़ जो अपनी जाति को धोखा दे सकता है वह एक राजनीतिक पार्टी को भी धोखा दे सकता है़
श्री गुरूंग ने यह भी कहा जिस समय हरका बहादुर छेत्री ने अपनी जन आन्दोलन पार्टी की घोषणा की थी,उसी वक्त उन्हें शुभकामना देते हुए पार्टी के डेढ़ महीने के भीतर खत्म होने की बात कही थी़ यह पार्टी 20 दिन भी पूरा नहीं कर सकी़ वह शुरू से कहते आ रहे हैं कि जाप तृणमूल कांग्रेस की बी टीम है़ अब जब वह तृणमूल के टिकअ से चुनाव लड़ रहे हैं तो उनकी पार्टी तो तृणमूल की बी टीम भी नहीं रही,सीधे तूणमूल हो गयी़ पहाड़ के तीनों विधानसभा सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा के संबंध में उन्होंने कहा कि अभी काफी समय है़ सिर्फ पहाड़ पर ही नहीं,डुवार्स की कइ सीटों पर भी वह अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे़
हरका ने किया खंडन: विमल गुरूंग के आरोप पर हरका बहादुर ने कहा कि यह सरासर गलत है़ यदि उनके पास कोइ सबूत है तो वह दिखाएं. उन्होंने कहा कि यदि यह आरोप प्रमाणित हो गया तो वह अपनी नइ जाप पार्टी को भंग कर देंगे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement