9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी अधिकारी आये हरकत में

सिलीगुड़ी : बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीख का आधिकारिक एलान होने के साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों के चुनाव अधिकारी (डीएम) भी हरकत में आ गये हैं. इसी के तहत शनिवार को सिलीगुड़ी गेस्ट हाउस (सर्किट हाउस) में चुनाव अधिकारी (डीएम, दार्जिलिंग) अनुराग श्रीवास्तव की पाठशाला में सभी राजनैतिक दलों के राजनेताओं ने हाजरी लगायी. डीएम […]

सिलीगुड़ी : बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीख का आधिकारिक एलान होने के साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों के चुनाव अधिकारी (डीएम) भी हरकत में आ गये हैं. इसी के तहत शनिवार को सिलीगुड़ी गेस्ट हाउस (सर्किट हाउस) में चुनाव अधिकारी (डीएम, दार्जिलिंग) अनुराग श्रीवास्तव की पाठशाला में सभी राजनैतिक दलों के राजनेताओं ने हाजरी लगायी. डीएम ने राजनेताओं को चुनावी जानकारी दी और शालीन तरीके से चुनाव लड़ने की नसीहत भी दी. चुनाव आचार संहिता पालन करने को कहा.
का उल्लंघन करनेवाले चाहे किसी भी राजनैतिक दल से क्यों न हो, आरोप साबित होने पर किसी को भी नहीं बख्सा जायेगा. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर ‘सुविधा’ और ‘समाधान’ नामक दो सॉफ्टवेयर लांच किया गया है.
सुविधा नामक सॉफ्टवेयर के मार्फत किसी भी राजनैतिक पार्टियों अथवा निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी रैली, सभा आदि की अनुमति ऑनलाइन सिंगल विंडो सिस्टम के जरिये ले सकेंगे. वहीं, समाधान नामक सॉफ्टवेयर के जरिये राजनैतिक पार्टियों एवं राजनेताओं द्वारा चुनाव आचार संहिता उल्लंघन करने की शिकायत दर्ज होगी. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि इन दोनों सॉफ्टवेयरों को चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर एवं बीडीओ दफ्तरों से संचालित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें