17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव से पहले नये थाने का उद्घाटन

मालदा : विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य सरकार की ओर से जल्दबाजी में एक नये थाने का उद्घाटन किया गया है. मानिकचक थाना अंतर्गत रहे भुतनीद्वीप को लेकर भुतनी थाना नाम से नये थाने का गठन किया गया है. आज इसका उद्घाटन मानिकचक की विधायक तथा राज्य की विस्थापित एवं पुनर्वास मंत्री सावित्री मित्रा […]

मालदा : विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य सरकार की ओर से जल्दबाजी में एक नये थाने का उद्घाटन किया गया है. मानिकचक थाना अंतर्गत रहे भुतनीद्वीप को लेकर भुतनी थाना नाम से नये थाने का गठन किया गया है.
आज इसका उद्घाटन मानिकचक की विधायक तथा राज्य की विस्थापित एवं पुनर्वास मंत्री सावित्री मित्रा ने किया. बुधवार को जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर वह गंगा नदी पारकर भुतनीद्वीप पहुंची. मालदा के जिला शासक शरद द्विवेदी भी उनके साथ थे. भुतनीद्वीप की आबादी काफी अधिक है और अब तक यहां थाने का गठन नहीं हुआ था. वर्ष 1986 में तत्कालीन वाम मोरचा सरकार ने यहां एक पुलिस फांड़ी की स्थापना की थी.
इसी फांड़ी के बदौलत इस इलाके में कानून व्यवस्था की रक्षा का काम चल रहा था. कम पुलिस कर्मियों की वजह से यहां कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने में परेशानी हो रही थी. बड़ी कोई गड़बड़ी होने पर बाहर से पुलिस मंगाने में काफी वक्त लगता था. स्थानीय लोगों का कहना है कि नये थाने के बन जाने के बाद यहां के लोगों की परेशानी थोड़ी कम होगी. हालांकि इस थाने के लिए अभी नये भवन का निर्माण नहीं किया गया है. तब तक भुतनी फांड़ी को ही थाने का रूप दे दिया गया है.
यहां एक सब-इंस्पेक्टर, तीन सहायक सब-इंस्पेक्टर, चार कांस्टेबल, तीन होम गार्ड एवं 91 सिविक वोलंटियर की तैनाती की गई है. पुलिस अधीक्षक प्रसुन्न बनर्जी का कहना है कि थाने के लिए नये भवन का निर्माण शीघ्र शुरू हो जायेगा. भुतनी फांड़ी के इंचार्ज रंजीत मजूमदार फिलहाल भुगतनी थाना के ओसी होंगे. इस अवसर पर आयोजित समारोह का संबोधित करते हुए मंत्री सावित्री मित्रा ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने भुतनी में नया थाना बनाने का वादा किया था. आखिरकार आज नये थाने का उद्घाटन हो गया और इससे उन्हें काफी खुशी हो रही है. मंत्री ने आगे कहा कि भुतनी के लोगों को यातायात में परेशानी हो रही है. इस समस्या का समाधान भी शीघ्र हो जायेगा.
भुतनी में पक्का पुल बनाने का काम तेजी से चल रहा है. इस मुद्दे को लेकर वह स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिली थी और उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय से सौ करोड़ रुपये जारी करने का अनुरोध किया था. तब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव से पहले ही पुल तथा थाना बन जाने की घोषणा की थी. राज्य की तृणमूल सरकार वही घोषणा करती है, जो पूरा कर सके. भुतनीद्वीप पर तीन गांव हैं.
इसके अलावा इस इलाके में और भी कई छोटे-छोटे द्वीप बने हुए हैं, जहां काफी लोग बसे हुए हैं. पूरा इलाका ही खेती पर निर्भर है. भुतनीद्वीप की भौगोलिक स्थिति भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. बिहार तथा झारखंड सीमा से लगे होने की वजह से बदमाश अक्सर यहां आकर चोरी-डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं. इसीलिए यहां थाने की काफी अधिक आवश्यकता थी.
राशन डीलरों के साथ बैठक
मंत्री ने इस अवसर पर एक नौका एम्बुलेंस का भी उद्घाटन किया. इसके अलावा एक आईटीआई तथा एक विद्युत शवदाह गृह निर्माण का शिलान्यास किया. बाद में राशन व्यवस्था को उन्नत बनाने के लिए जिला अधिकारी ने स्थानीय राशन डीलरों के साथ एक बैठक भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें