23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महकमा परिषद: सभाधिपति ने मंत्री से की मुलाकात

सिलीगुड़ी: विकास के नाम पर मां-माटी-मानुष की ममता सरकार राजनीति नहीं करती. जनता के विकास के लिए पार्टी और रंग की राजनीति पर हमलोग विश्वास नहीं करते. यह कहना है उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव का. वह बुधवार को सिलीगुड़ी के निकट फूलबाड़ी-कामरांगागुड़ी स्थित मिनी सचिवालय उत्तरकन्या में सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति के […]

सिलीगुड़ी: विकास के नाम पर मां-माटी-मानुष की ममता सरकार राजनीति नहीं करती. जनता के विकास के लिए पार्टी और रंग की राजनीति पर हमलोग विश्वास नहीं करते. यह कहना है उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव का. वह बुधवार को सिलीगुड़ी के निकट फूलबाड़ी-कामरांगागुड़ी स्थित मिनी सचिवालय उत्तरकन्या में सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति के साथ एक महत्त्वपूर्ण मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे.

इस महत्त्वपूर्ण मुलाकात के दौरान सभाधिपति तापस सरकार ने मंत्री से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सिलीगुड़ी महकमा परिषद को आर्थिक सहयोग करने की अपील की. मंत्री ने सभाधिपति को आश्वासन देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद सिलीगुड़ी महकमा परिषद क्षेत्र की चहुमुखी विकास करने को लेकर काफी गंभीर हैं. मात्र साढ़े चार वर्ष में सिलीगुड़ी महकमा परिषद क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय (एनबीडीडी) एवं सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के द्वारा विभिन्न विकास मदों पर कुल 297 करोड़ रूपये खर्च किये गए हैं.

20 विकास परियोजनाओं का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. और भी कई भावी परियोजनाओं का खाका तैयार है, केवल अमली-जामा पहनाना बाकी है. इधर,इस मुलाकात को सभाधिपति तापस सरकार ने काफी महत्त्वपूर्ण बताया. श्री सरकार ने कहा कि अब-तक महकमा परिषद के आय का कोई स्रोत नहीं था. सरकार के सहयोग से ही ग्रामीण इलाकों में विकास संभव है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनता के विकास के लिए वह किसी के पास भी जाने से कभी नहीं हिचकिचाते. आज की मुलाकात और बैठक के दौरान सहकारी सभाधिपति तापसी मंडल राय, खाद्य विभाग के प्रमुख भवेश घोष के अलावा एनबीडीडी व एसजेडीए के कई अधिकारी व इंजीनियर भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel