इस महत्त्वपूर्ण मुलाकात के दौरान सभाधिपति तापस सरकार ने मंत्री से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सिलीगुड़ी महकमा परिषद को आर्थिक सहयोग करने की अपील की. मंत्री ने सभाधिपति को आश्वासन देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद सिलीगुड़ी महकमा परिषद क्षेत्र की चहुमुखी विकास करने को लेकर काफी गंभीर हैं. मात्र साढ़े चार वर्ष में सिलीगुड़ी महकमा परिषद क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय (एनबीडीडी) एवं सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के द्वारा विभिन्न विकास मदों पर कुल 297 करोड़ रूपये खर्च किये गए हैं.
20 विकास परियोजनाओं का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. और भी कई भावी परियोजनाओं का खाका तैयार है, केवल अमली-जामा पहनाना बाकी है. इधर,इस मुलाकात को सभाधिपति तापस सरकार ने काफी महत्त्वपूर्ण बताया. श्री सरकार ने कहा कि अब-तक महकमा परिषद के आय का कोई स्रोत नहीं था. सरकार के सहयोग से ही ग्रामीण इलाकों में विकास संभव है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनता के विकास के लिए वह किसी के पास भी जाने से कभी नहीं हिचकिचाते. आज की मुलाकात और बैठक के दौरान सहकारी सभाधिपति तापसी मंडल राय, खाद्य विभाग के प्रमुख भवेश घोष के अलावा एनबीडीडी व एसजेडीए के कई अधिकारी व इंजीनियर भी मौजूद थे.