Advertisement
मालदा में म्यांमार के 19 नागरिक गिरफ्तार
मालदा: अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में प्रवेश करने के आरोप में मालदा जीआरपी ने 19 म्यांमार निवासियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में 17 महिलाएं शामिल हैं. मंगलवार की देर रात रतुआ थाना अंतर्गत सामसी रेलवे स्टेशन से इनलोगों को गिरफ्तार किया गया. इन आरोपियों को बुधवार को मालदा अदालत […]
मालदा: अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में प्रवेश करने के आरोप में मालदा जीआरपी ने 19 म्यांमार निवासियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में 17 महिलाएं शामिल हैं. मंगलवार की देर रात रतुआ थाना अंतर्गत सामसी रेलवे स्टेशन से इनलोगों को गिरफ्तार किया गया. इन आरोपियों को बुधवार को मालदा अदालत में पेश किया गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन सभी लोगों ने पहले अवैध रूप से बांग्लादेश में प्रवेश किया था. इसके बाद मंगलवार की सुबह दक्षिण दिनाजपुर जिले के भारत-बांग्लादेश सीमांत हिली से भारत में प्रवेश कर गये. उसके बाद यह सभी लोग मंगलवार को ही सड़क मार्ग से रतुआ थाना अंतर्गत सामसी स्टेशन आ पहुंचे. मंगलवार की शाम से ही सभी 19 म्यांमार निवासी सामसी स्टेशन पर थे. इनकी संदिग्ध गतिविधियों की वजह से जीआरपी को इन लोंगो पर संदेह हुआ़ उसके बाद जीआरपी ने इन 19 लोंगो को हिरासत में ले लिया. जीआरपी द्वारा पूछताछ करने के बाद इन लोंगो की सच्चाई पता चली. प्राथमिक पूछताछ के बाद मालदा टाउन स्टेशन के जीआरपी अधिकारी एसआइ शेखर छेत्री एवं देवाशीष सिंह के नेतृत्व में सभी आरोपियों को मालदा टाउन स्टेशन लाया गया.
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किये गये इन 19 लोंगो में केवल दो ही पुरुष सदस्य मुहम्मद हुसैन (19) एवं फाइदुल इसलाम हैं. जबिक 17 महिलाओं में फातिमा बेगम(45) के साथ उसका छह वर्ष का बेटा खइरूल इस्लाम एवं तासिमा बीबी (22) व उसके साथ उसकी तीन बेटी रूबिना खातून (4), मुहम्मद उषा (6) एवं समिरा (1) शामिल है. इसके अतिरिक्त हामिरा बेगम(18), सालेहा बेगम(16), सिमारा बेगम(16), जहूरा बीबी (23), आकिना खातून (15) शामिल हैं.
प्राथमिक पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि ये लोग म्यांमार के निवासी हैं एवं फिरदौस नाम के एक युवक ने सबको म्यांमार से बांग्लादेश एवं बांग्लादेश से भारत में भेज दिया. फिरदौस सामसी रेलवे स्टेशन पर इन लोगों को छोड़कर चला गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फिरदौस बांग्लादेश का रहने वाला है. म्यांमार के ये 19 निवासी काम की तलाश में भारत आये हैं. पुलिस को आशंका है कि इस मामले के साथ महिला तस्कर गिरोह के तार जुड़े हो सकते है़ं इन सभी 19 लोगों की दिल्ली जाने की योजना थी. सामसी स्टेशन से कटिहार एवं कटिहार से दिल्ली के लिए रवाना होने वाले थे.
पूछताछ के दौरान उनलोगों ने पुलिस को बताया कि मजदूरी के लिए वह लोग दिल्ली जा रहे थे. म्यांमार से बांग्लादेश में प्रवेश करने के बाद आठ दिनों तक सभी किसी गुप्त स्थान पर छिपे रहे. इसके बाद इन लोंगो को हिली सीमांत इलाके से भारत में प्रवेश कराया गया. म्यांमार से बांग्लादेश होकर भारत में प्रवेश कराने के लिये फिरदौस नाम के बांग्लादेशी युवक ने इन लोगों से मोटी रकम ली है.
मालदा टाउन स्टेशन के जीआरपी अधिकारी कृष्णगोपाल दत्त ने बताया कि म्यांमार के 19 लोगों को भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की पूरी जांच की जा रही है. गिरफ्तार किये गये लोगों का कहना है कि वहलोग मजदूरी के काम के लिये दिल्ली जा रहे थे़ जीआरपी पूरे मामले की जांच कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement