7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता सफारी पार्क का आज करेंगी उद्घाटन, सरकारी कार्यक्रम में तृणमूल का ताम-झाम

सिलीगुड़ी. मुख्यमंत्री (सीएम) ममता बनर्जी कल यानी गुरूवार को सिलीगुड़ी के निकट सौर्या पार्क जिसका नाम अब तब्दील उत्तर बंगाल वन्य-प्राणी अभ्यारण्य कर दिया गया है,का शुभारंभ करेंगी. इस सरकारी कार्यक्रम की तैयारी में तणमूल कांग्रेस की सीधी दखलअंदाजी देखी जा रही है़ पार्क पार्टी के पताकों से पट चुका है. अभ्यारण्य के मुख्य द्वार […]

सिलीगुड़ी. मुख्यमंत्री (सीएम) ममता बनर्जी कल यानी गुरूवार को सिलीगुड़ी के निकट सौर्या पार्क जिसका नाम अब तब्दील उत्तर बंगाल वन्य-प्राणी अभ्यारण्य कर दिया गया है,का शुभारंभ करेंगी. इस सरकारी कार्यक्रम की तैयारी में तणमूल कांग्रेस की सीधी दखलअंदाजी देखी जा रही है़ पार्क पार्टी के पताकों से पट चुका है.

अभ्यारण्य के मुख्य द्वार को जहां तणमूल के पताकों से सजाया गया है वहीं दीदी के भव्य स्वागत हेतु पार्क से करीब एक किमी पहले से ही राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर के पेड़ों पर भी पार्टी के झंडे लगाये गये हैं. लोगों का कहना है कि सीएम की अगुवाई में पार्क की सजावट को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है मानों दीदी सरकारी कार्यक्रम में नहीं बल्की पार्टी के सम्मेलन में शिरकत करने आ रही है.

विरोधियों का कहना है कि तणमूल के नेता-मंत्रियों द्वारा सरकारी कार्यक्रम के आड़ में पार्टी के लिए काम करना कोई नयी बात नहीं है. दो दिन पहले ही सोमवार को उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव लंबी छुट्टी के बाद उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय के प्रशासनिक भवन स्थित अपने दफ्तर में काम संभाला. इस दौरान मंत्री पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में बीते दो महीने के सरकारी काम-काजों का जायजा लिया. इस दौरान सरकारी अधिकारियों के तुलना में तणमूल के नेता-मंत्रियों की संख्या काफी अधिक थी.

वाम मोरचा के नेता शंकर घोष का कहना है कि मंत्री ने सरकारी काम-काज का जायजा लिया या फिर पार्टी के काम-काजों का, यह मंत्री महोदय ही बता सकते हैं. श्री घोष ने कहा कि आज भी मंत्री गौतम देव सफारी पार्क की तैयारी का जायजा लेने पार्क गये. श्री देव ने सरकारी कार्यक्रम का जायजा लिया या फिर पार्टी कार्यक्रम का, यह वहीं अच्छी तरह बता सकते हैं.श्री देव ने आज पार्क दौरे के दौरान बस की सफर कर जंगल सफारी का लुत्फ उठाया. इस दौरान मंत्री के साथ अभ्यारण्य के निदेशक अरूण मुखर्जी, सदस्य वजराज शर्मा, एसजेडीए की सीइओ आर विमला के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें