सिलीगुड़ी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिलीगुड़ी आने को चौबीस घंटे पहले शहर में वाम मोरचा ने अपनी ताकत दिखाइ है़ उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय (एनबीडीडी) अभियान के दौरान वाम मोरचा (वाम) ने सिलीगुड़ी में शक्ति प्रदर्शन किया. बुधवार को इस अभियान में कॉमरेडों की भारी भीड़ थी़ लाल पताकों से हिल कार्ट रोड ‘लाले-लाल’ हो उठा. इस अभियान के तहत कॉमरेडों ने शहर में विशाल रैली निकाली और एनबीडीडी का घेराव किया.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ‘तृणमूल हटाओ, बंगाल बचाओ’ का जोरदार नारा दिया. प्रदर्शनकारियों के अगुवा नेता अशोक भट्टाचार्य हजारों समर्थकों को देख काफी उत्साहित हो उठे और कहा कि ममता की भ्रष्ट सरकार को बंगाल से उखाड़ फेंकने के लिए बंगाल की जनता काफी तत्पर दिखायी दे रही है. श्री भट्टाचार्य ने ममता को चेतावनी देते हुए कहा कि मात्र और तीन महीना इंतजार करें, बंगाल की सत्ता पर वाम मोरचा का ही शासन होगा. वाम मोरचा के दार्जिलिंग जिला के संयोजक जीवेश सरकार ने पुलिस प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि वाम मोरचा आज एनबीडीडी अभियान के तहत मंत्रालय में तोड़-फोड़ करने नहीं बल्कि उत्तर बंगाल की जनता की आवाज बुलंद करने और शांतिपूर्वक जनतांत्रिक आंदोलन करने पहुंची थी. लेकिन मंत्रालय से काफी पहले ही सभी को लोहे के बेरिकेट से रोक देना, यह साबित करता है कि वाम मोरचा की ताकत देख केवल तणमूल ही नहीं बल्कि पुलिस प्रशासन का भी होश उड़ गया है.
श्री सरकार ने कहा कि कोई चाहे जितनी भी जोर-आजमाइश कर ले, लेकिन जनता की आवाज को पुलिस और सरकार रोक नहीं सकती. वाम मोरचा मात्र पांच वर्षों की ममता राज की श्रमिक – जन विरोधी नीतियों, अहिंसा, अत्याचार, अराजकता के विरूद्ध लगातार आंदोलन करेगी.
एसडीओ राजनवीर सिंह भी वामो के निशाने पर
इस दौरान माकपा के केंद्रीय सचिव मंडली के सदस्य अशोक भट्टाचार्य ने ममता राज के सरकारी अमलों पर निशाना साधा. श्री भट्टाचार्य ने सरकारी अमलों को तणमूल नेता-मंत्रियों को तेल न डालने की नसीहत दी. उन्होंने यह नसीहत सरकारी अधिकारियों द्वारा बार-बार अपना दायरा लांघने की वजह से दी. उन्होंने सिलीगुड़ी महकमा के एसडीओ राजनवीर सिंह कपूर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकारी अधिकारी जो आगामी विधान सभा चुनाव में इस क्षेत्र के चुनाव अधिकारी होंगे और वहीं अधिकारी अपना दायरा लांघ कर तणमूल के नेता-मंत्रियों की अगर जी-हजूरी करें, तो ऐसे अधिकारियों से निष्पक्ष चुनाव कराये जाने की उम्मीद नहीं की जा सकती. बुधवार की सुबह एनजेपी जाकर कोलकाता से आये तणमूल के लोकसभा सांसद एवं तणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का एसडीओ द्वारा एक पार्टी समर्थक की तरह अगुवायी करने पर अशोक ने कहा कि इसकी लिखित शिकायत वाम मोरचा चुनाव आयोग से जल्द करेगी.