23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता के आगमन को लेकर वन बंगलो को सजाने संवारने का काम जारी, ट्रेन से सिलीगुड़ी आ रही हैं सीएम

सिलीगुड़ी. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर से उत्तर बंगाल के दौरे पर आ रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार मुख्यमंत्री हवाई जहाज से नहीं, बल्कि ट्रेन से सिलीगुड़ी पहुंच रही हैं. सरकारी सूत्रों ने बताया कि 21 तारीख को सुबह ममता बनर्जी ट्रेन से न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेंगी. 21 […]

सिलीगुड़ी. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर से उत्तर बंगाल के दौरे पर आ रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार मुख्यमंत्री हवाई जहाज से नहीं, बल्कि ट्रेन से सिलीगुड़ी पहुंच रही हैं. सरकारी सूत्रों ने बताया कि 21 तारीख को सुबह ममता बनर्जी ट्रेन से न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेंगी. 21 तारीख को सिलीगुड़ी के निकट सालुगाड़ा में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सफारी पार्क का उद्घाटन होना है. दिन के 12.30 बजे ममता बनर्जी इस पार्क का उद्घाटन करेंगी.

मुख्यमंत्री के इस आगमन को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. आज सोमवार को भी जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उस पार्क का जायजा लिया. सरकारी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के सुरक्षा को लेकर जलपाईगुड़ी में पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक भी हुई. सफारी पार्क के उद्घाटन के बाद सिलीगुड़ी में मुख्यमंत्री का कोई कार्यक्रम नहीं है. वह वहीं से सीधा दार्जिलिंग के लिए रवाना हो जायेंगी.


जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी दे दी गई है. दार्जिलिंग के जिला अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 22 और 23 तारीख को दार्जिलिंग में मुख्यमंत्री का काफी व्यस्त कार्यक्रम है. वह कई सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होंगी. वह दार्जिलिंग पुलिस द्वारा आयोजित हिमाल तराई डुवार्स स्पोर्ट्स फेस्टिवल के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगी और विजेताओं को पुरस्कृत करेंगी.

मुख्यमंत्री उसी दिन वेस्ट बंगाल शेरपा कल्चरल बोर्ड द्वारा आयोजित सांस्कृतिक समारोह में भी शामिल होंगी. 23 तारीख को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती समारोह में भी मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगी. इस समारोह का आयोजन दार्जिलिंग के चौरास्ता में किया जा रहा है.

24 तारीख को मुख्यमंत्री के दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी लौटने का कार्यक्रम है. ममता बनर्जी 24 तारीख को वापस लौट जायेंगी और सुकना के वन बंगलो में रूकेंगी. श्री श्रीवास्तव ने आगे बताया कि 25 जनवरी को मुख्यमंत्री के विमान द्वारा कोलकाता लौट जाने का कार्यक्रम है. इससे पहले वह सिलीगुड़ी में एक साइकिल रैली को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी. इस रैली में सबुज साथी योजना के तहत प्राप्त साइकिलों को ही शामिल किया जायेगा. हालांकि अभी साइकिल रैली के रूट का निर्धारण नहीं हुआ है. इस बीच, सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दार्जिलिंग तथा सिलीगुड़ी में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक भी करेंगी.
हर्क बहादुर के साथ मुलाकात पर सस्पेंस
ममता बनर्जी के दार्जिलिंग दौरे के दौरान गोजमुमो के बागी नेता तथा कालिम्पोंग के विधायक डॉ हर्क बहादुर छेत्री के साथ मुलाकात होगी या नहीं, इस पर सस्पेंस है. ममता बनर्जी का कालिम्पोंग जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है. डॉ हर्क बहादुर छेत्री अभी कोलकाता में हैं. इस संबंध में उनका कहना है कि ममता बनर्जी से मुलाकात को लेकर उन्होंने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें