9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकट को लेकर तृणमूल में बवाल

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव में टिकट नहीं मिलने को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने असंतोष का दौर जारी है. फांसीदेवा इलाके में कुछ खास ग्राम पंचायत, पंचायत समिति के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम को लेकर विरोध का दौर चल रहा है. हालांकि नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव में टिकट नहीं मिलने को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने असंतोष का दौर जारी है. फांसीदेवा इलाके में कुछ खास ग्राम पंचायत, पंचायत समिति के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम को लेकर विरोध का दौर चल रहा है. हालांकि नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. उसके बाद भी तृणमूल कांग्रेस के बागी गुट उम्मीदवारों को बदलने की मांग कर रहे हैं.

आज इसी मांग को लेकर फांसीदेवा के कई इलाकों में बागियों ने रैली निकाली. इन लोगों का कहना था कि तृणमूल कांग्रेस के लिए शुरू से कार्य कर रहे उम्मीदवरों को टिकट न देकर कांग्रेस से पार्टी में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. बागियों ने इसके लिए फांसीदेवा अंचल तृणमूल महासचिव अमर सिन्हा पर निशाना साधा है.


रैली निकालनेवाले लोगों ने आरोप लगाया है कि यहां से अनिषा खातुन को टिकट दिये जाने की बात थी, लेकिन हाल ही में कांग्रेस से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए एक पेट्रोल पंप के मालिक मोहम्मद जकिर की पत्नी अंजुमा खातुन को टिकट दे दिया गया. यहां के लोगों ने चुनाव बहिष्कार की भी धमकी दी है. इस मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक महासचिव अमर सिन्हा का कहना है कि पार्टी ने सही उम्मीदवारों को टिकट देने का काम किया है. उम्मीदवारों के चयन को लेकर पार्टी के अंदर कुछ आंतरिक मतभेद हैं, जिसे दूर कर लिया जायेगा. इस मामले में उत्तर बंगाल विकास मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौतम देव से भी हस्तक्षेप की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें