Advertisement
ऑन लाइन खरीदारी में हुई धोखाधड़ी
जलपाईगुड़ी. ऑन लाइन खरीदारी में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने मोबाइल फोन का ऑर्डर किया था, लेकिन बदले में उसे ईंट का टुकड़ा मिला है. यह आरोप ऑन लाइन कंपनी स्नैपडील के खिलाफ लगा है. घटना जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज ब्लॉक के अधीन सिताईगुड़ी इलाके की है. इस इलाके के रहने […]
जलपाईगुड़ी. ऑन लाइन खरीदारी में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने मोबाइल फोन का ऑर्डर किया था, लेकिन बदले में उसे ईंट का टुकड़ा मिला है. यह आरोप ऑन लाइन कंपनी स्नैपडील के खिलाफ लगा है. घटना जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज ब्लॉक के अधीन सिताईगुड़ी इलाके की है. इस इलाके के रहने वाले बप्पा तरफदार ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने ऑफर देखकर एक सप्ताह पहले स्नैपडील को पांच हजार रुपये में एक मोबाइल फोन का ऑर्डर बुक कराया था. आज कंपनी की ओर से अभि दास नामक व्यक्ति ने उन्हें मोबाइल फोन दिया.
पूरे पैसे देने के बाद जब उन्होंने मोबाइल फोन का डब्बा खोला तो उसके अंदर ईंट के टुकड़े पाये गये. तत्काल मोबाइल की डिलेवरी करने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया गया. खबर मिलते ही राजगंज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूछताछ के लिए उस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement