23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोजमुमो शिविर में मची खलबली, 14 को सिलीगुड़ी आयेंगी मुख्यमंत्री

सिलीगुड़ी : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर से दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के दौरे पर आ रही हैं. इस तीन दिवसीय दौरे के लिए ममता बनर्जी इस महीने की 14 तारीख को सिलीगुड़ी पहुंचेंगी. हालांकि सिलीगुड़ी में उनका कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं है. बागडोगरा हवाई अड्डे पर 2.30 बजे उतरने के बाद ममता […]

सिलीगुड़ी : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर से दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के दौरे पर आ रही हैं. इस तीन दिवसीय दौरे के लिए ममता बनर्जी इस महीने की 14 तारीख को सिलीगुड़ी पहुंचेंगी. हालांकि सिलीगुड़ी में उनका कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं है. बागडोगरा हवाई अड्डे पर 2.30 बजे उतरने के बाद ममता बनर्जी वहां से सीधे कर्सियांग के लिए रवाना हो जायेंगी.

दार्जिलिंग के जिलाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया है कि मुख्यमंत्री उसी दिन कर्सियांग में दाउहिल एजुकेशन हब का शिलान्यास करेंगी. इसके अलावा विक्टोरिया स्कूल में प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी के कैम्पस का भी वह शिलान्यास करेंगी. श्री श्रीवास्तव ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उसके अगले दिन 15 तारीख को कालिम्पोंग रवाना हो जायेंगी.

वहां वह तामांग बोर्ड के साथ एक बैठक करेंगी. मुख्यमंत्री अपने इस तीन दिवसीय सफर में अधिकांश समय कालिम्पोंग में ही बितायेंगी. तामांग बोर्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अगले दिन 16 तारीख को लेप्चा बोर्ड के कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री शरीक होंगी. लेप्चा बोर्ड द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन कालिम्पोंग मेला ग्राउंड में किया जा रहा है. मुख्यमंत्री 17 तारीख को वापस कोलकाता लौट जायेंगी.

इस बीच, मुख्यमंत्री के इस आगमन को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. सिलीगुड़ी के अलावा कर्सियांग तथा कालिम्पों में मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने उच्च स्तरीय बैठक की. इधर, मुख्यमंत्री के कर्सियांग दौरे को लेकर राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव विवेक कुमार कर्सियांग पहुंच गये हैं.

श्री कुमार ने कल कर्सियांग के दाउहील का दौरा किया. इस मौके पर जीटीए के मुख्य सचिव रवि इन्द्र सिंह, कर्सियांग के एसडीओ के अलावा दार्जिलिंग के जिला अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक अमित पी जवालगी भी थे. विवेक कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री यहां सरकारी जमीन पर एजुकेशनल हब का शिलान्यास करेंगी. मुख्यमंत्री यहीं पर एजुकेशन हब का शिलान्यास करने वाली हैं.

पिछले महीने जब मुख्यमंत्री दार्जिलिंग दौरे पर आयी थीं तभी उन्होंने कर्सियांग में प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय का कैम्पस बनाने तथा एजुकेशन हब बनाने की घोषणा की थी. इसके लिए उन्होंने 30 करोड़ रुपये भी जारी कर दिये हैं. इस बीच, मुख्यमंत्री के एक बार फिर से दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के दौरे को लेकर बिमल गुरूंग के नेतृत्व वाली गोजमुमो शिविर में खलबली मची हुई है.

मुख्यमंत्री के बार-बार के दार्जिलिंग दौरे पर बिमल गुरूंग ने कटाक्ष किया है. ऐसे भी दार्जिलिंग में इन दिनों बड़े भवनों को तोड़ने तथा रामकृष्ण शिक्षा परिषद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण पर रोक लगाने को लेकर राजनैतिक पारा पूरे उफान पर है.

इस मुद्दे को लेकर बिमल गुरूंग ने कहा भी है कि ममता बनर्जी जब-जब पहाड़ आती हैं, यहां के लोगों को दुख देती हैं. एक बार फिर से ममता बनर्जी के पहाड़ आगमन को लेकर गोजमुमो नेताओं में खलबली मची हुई है. पिछले महीने जब ममता बनर्जी दार्जिलिंग आयी थी तब सरकारी कार्यक्रमों में बिमल गुरूंग उनके साथ शरीक हुए थे. इस बार ममता तथा बिमल गुरूंग के बीच मुलाकात होने की संभावना नहीं है. गोजमुमो सूत्रों ने कहा है कि मुख्यमंत्री के इस दौरे के दौरान बिमल गुरूंग सहित तमाम आला नेता दूरी बनाकर रखेंगे.

क्या कहते हैं गौतम देव

ममता बनर्जी के इस दौरे को लेकर उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने कहा है कि दार्जिलिंग में एजुकेशनल हब के निर्माण के बाद पर्वतीय क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था में काफी प्रगति होगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कर्सियांग में एजुकेशनल हब का शिलान्यास करने के बाद कालिम्पोंग रवाना हो जायेंगी. वहां वह जनजाति बोर्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें