14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल से ही बढ़ेगा भारत का गौरव : श्रीहरि बोरिकर

सिलीगुड़ी. भाजपा के छात्र संगठन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की सिलीगुड़ी इकाई के बैनर तले रविवार को ‘थिंक इंडिया’ सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका विषय ‘मेक बेटर बंगाल फॉर बेटर इंडिया’ था. स्थानीय खालपाड़ा के अग्रसेन भवन में आयोजित सेमिनार का शुभारंभ एबीवीपी के राष्ट्रीय महासचिव (मुंबई) श्रीहरि बोरिकर, बंगाल नेशनल चेम्बर ऑफ […]

सिलीगुड़ी. भाजपा के छात्र संगठन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की सिलीगुड़ी इकाई के बैनर तले रविवार को ‘थिंक इंडिया’ सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका विषय ‘मेक बेटर बंगाल फॉर बेटर इंडिया’ था.

स्थानीय खालपाड़ा के अग्रसेन भवन में आयोजित सेमिनार का शुभारंभ एबीवीपी के राष्ट्रीय महासचिव (मुंबई) श्रीहरि बोरिकर, बंगाल नेशनल चेम्बर ऑफ कॉमर्स (कोलकाता) के महासचिव सुपर्ण मैत्र, एशन ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रबंध निदेशक नीलेश अग्रवाल, एबीवीपी के बंगाल प्रांत के अध्यक्ष (कोलकाता) डॉ रमन कुमार त्रिवेदी व सेल्फ इंडस्ट्रीज क्रिएटर के प्रमुख सुमित कुमार घोष ने किया. सेमिनार के दौरान श्रीहरि बोरिकर ने कहा कि बंगाल का गौरव बढ़ेगा तभी भारत का गौरव बढ़ेगा. एक समय बंगाल को भारत की शान कहा जाता था और इसी वजह से भारत को विश्व गुरु का दर्जा मिला था. बंगाल की माटी में ऐसे-ऐसे महापुरुषों का जन्म हुआ है, जिन्होंने अपने विचारों एवं उपलब्धियों से भारत को विश्व के मानचित्र पर प्रसिद्धि दिलायी. इतना ही नहीं, बंगाल की माटी से ही कई क्रांतिकारी व स्वतंत्रता सेनानियों ने जन्म लिया, जिन्होंने देश को आजाद कराने में कुर्बानी दी.

अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि बंगाल का गौरव वापस तभी बढ़ेगा जब शिक्षा बेहतर होगी. एकमात्र शिक्षा के बल पर ही बंगाल का गौरव वापस लौटेगा और बंगाल के गौरव से ही भारत का भी गौरव बढ़ेगा. सेमिनार के दौरान मेडिकल, इंजीनियरिंग व अन्य टेक्निकल शिक्षण-संस्थानों व विभिन्न कॉलेजों से भारी तादाद में छात्र-छात्राएं मौजूद थे. सेमिनार को सफल बनाने में एबीवीपी की सिलीगुड़ी इकाई के संयोजक भाष्कर दे, उत्तर बंग विश्वविद्यालय यूनिट के सचिव अरिजीत दास, त्रिदीप कुमार व अन्य सभी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें