9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महकमा परिषद चुनाव : सीटों का बंटवारा तय

भाजपा के चुनाव चिह्न पर लड़ेंगे गोजमुमो और केपीपी उम्मीदवार सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव में बिमल गुरुंग के नेतृत्ववाली गोजमुमो तथा केपीपी उम्मीदवार भाजपा के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे. तीनों पार्टियों के नेताओं के बीच हुई बैठक के बाद यह तय किया गया है. सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव में महकमा परिषद, पंचायत […]

भाजपा के चुनाव चिह्न पर लड़ेंगे गोजमुमो और केपीपी उम्मीदवार
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव में बिमल गुरुंग के नेतृत्ववाली गोजमुमो तथा केपीपी उम्मीदवार भाजपा के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे. तीनों पार्टियों के नेताओं के बीच हुई बैठक के बाद यह तय किया गया है.
सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव में महकमा परिषद, पंचायत समिति तथा ग्राम पंचायत के सभी सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवार उतारेगी. नामांकन पत्र लेने का काम जारी है.
भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस चुनाव में गोजमुमो तथा केपीपी को जितनी सीटें दी जा रही है, उन सीटों पर इन पार्टियों के उम्मीदवार भी भाजपा के चुनाव चिह्न पर ही चुनाव लड़ेंगे. इस संबंध में पूछे जाने पर भाजपा के जिला महासचिव नंदन दास ने बताया कि गोजमुमो तथा केपीपी एनडीए के घटक दल में शामिल है.
लोकसभा चुनाव के समय ही इन लोगों को एनडीए में शामिल किया गया था और यह दोनों ही दल एनडीए का हिस्सा हंै. स्वाभाविक तौर पर इन दोनों दलों के उम्मीदवारों को भी सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव मंे प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया जा रहा है.
उन्होंने राज्य में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी में गोजमुमो को अपने खेमे में शामिल करने की काफी कोशिश की. गोजमुमो नेताओं को तरह-तरह के प्रलोभन दिये गये. उसके बाद भी तृणमूल को इन्हें एनडीए से अलग करने में सफलता हासिल नहीं हुई. गोजमुमो के साथ ही केपीपी के भी तृणमूल कांग्रेस तोड़ने में लगी हुई थी.
केपीपी ने भी तृणमूल को करारा जवाब दिया है. यह दोनों पार्टियां भाजपा के साथ हैं और साथ मिल कर ही सिलीगुड़ी महकमा परिषद का चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है. श्री दास ने आगे बताया कि करीब करीब सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिये गये है.
कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर विवाद है, जिसे एक दो दिन में खत्म कर लिया जायेगा. एक प्रश्न के उत्तर में श्री दास ने बताया कि सोमवार से भाजपा उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करना शुरू कर देंगे. सोमवार, मंगलवार तथा बुधवार तीन दिनों तक भाजपा उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे. सिलीगुड़ी महकमा परिषद इलाके के सभी चार ब्लॉकांे में भाजपा की ओर से जोरदार चुनावी तैयारी की जा रही है.
इस बीच सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव हेतु नामांकन पत्र दाखिल करने का काम जारी है. तीन तारीख को चुनावी अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र लेने तथा उसको दाखिल करने का काम चल रहा है. महकमा परिषद इलाके के सभी चार ब्लॉकों मं कड़ी सुरक्षा के बीच बीडीओ कार्यालय में उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं.
बीडीओ कार्यालयों में महकम परिषद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए नामांकन दाखिल करने हेतु विशेष व्यवस्था की गयी है. नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर है और 12 सितंबर को नामांकन पत्र की जांच की जायेगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है. तीन अक्टूबर को मतदान होना है. सिलीगुड़ी महकमा परिषद इलाके में फांसीदेवा, खोरीबाड़ी, नक्सलबाड़ी तथा माटीगाड़ा ब्लॉक में चुनाव होना है.
फांसीदेवा ब्लॉक में ग्राम पंचायत की कुल 139, पंचायत समिति की 21 तथा महकमा परिषद कीतीन सीटें हैं. इसी तरह से खोरीबाड़ी ब्लॉक में ग्राम पंचायत की 79, पंचायत समिति की 12 तथा महकमा परिषद के दो सीटों पर चुनाव है.
नक्सलबाड़ी ब्लॉक में 121 ग्राम पंचायत, 18 पंचायत समिति तथा दो महकमा परिषद की सीटें हैं जबकि माटीगाड़ा ब्लॉक में ग्राम पंचायत की 123 , पंचायत समिति की 15 तथा महकमा परिषद की दो सीटों पर चुनाव होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें