Advertisement
भारी बरसात के चलते कूचबिहार जलमग्न
निकासी व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल विपक्ष ने नगरपालिका पर साधा निशाना कूचबिहार : पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश व वुधवार तड़के से हो रही भारी बरसात की वजह से पूरा कूचबिहार शहर पानी से भर गया है. शहर का प्रत्येक वार्ड जलमग्न हो गया है. आम लोग पानी से घिर गये […]
निकासी व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल
विपक्ष ने नगरपालिका पर साधा निशाना
कूचबिहार : पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश व वुधवार तड़के से हो रही भारी बरसात की वजह से पूरा कूचबिहार शहर पानी से भर गया है. शहर का प्रत्येक वार्ड जलमग्न हो गया है.
आम लोग पानी से घिर गये हैं. सड़क पर जल जमाव के चलते स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है. कूचबिहार नगरपालिका के वार्ड नंबर दो, तीन, पांच, सात, 11 व 14 समेत शहर के नीचले इलाके में पानी भर गया है. कई घरों में भी पानी घुस गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बरसात में ऐसी समस्या होती है. नगरपालिका की ओर से निकासी व्यवस्था बेहतर नहीं किये जाने के कारण ऐसी समस्या हो रही है. हालांकि आज दोपहर बाद से बारिश कम हो जाने से स्थानीय लोगों को थोड़ी राहत मिली है.
बारिश कम होने के बावजूद शहर से पानी उतर नहीं रहा है. कूचबिहार नगरपालिको के विपक्ष के नेतामहांनद साहा का कहना है कि कूचबिहार शहर के तीनों ओर नदी है. इसलिए शहर में जल जमाव का कोई कारण नहीं बनता है.
नदियों के जरिये जल्द पानी उतरवाने की व्यवस्था की जा सकती है. लेकिन पिछले 20-25 सालों में अभी तक नगरपालिका शहर के जल निकासी व्यवस्था को लेकर कोई मास्टर प्लान तैयार नहीं कर पायी है. कूचबिहार नगरपिलका के चेयरमैन रेबा कुंडू ने बताया कि 34 सालों तक तो वाम मोरचा राज्य की सत्ता में थी, तब उनलोगों ने समस्या का समाधान क्यों नहीं किया. उन्होंने बताया कि निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए वर्तमान बोर्ड प्रयास कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement