सिलीगुड़ी: डेकोरेटर्स व शिल्पकारों के अधिकारों को लेकर राज्य सरकार काफी गंभीर है. कई मुद्दों पर सरकार की ओर से काम किया जा रहा है. यह कहना है उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव का. वह रविवार को सिलीगुड़ी कंचनजंघा मेला ग्राउंड में ऑल बंगाल डेकोरेटर्स एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित सम्मेलन को बतौर अतिथि के रुप में संबोधित कर रहे थे. उन्होंने सम्मेलन का विधिवत् शुभांरभ किया.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डेकोरेटर्स मालिकों को आर्थिक रुप से मजबूत बनाने एवं अत्याधुनिक सुविधाएं बढ़ाने हेतु बैंक ऋण की व्यवस्था, शिल्पी कारिगरों को बीमा, सामाजिक सुरक्षा, हर सरकारी सुविधा व मौलिक अधिकार दिलाने हेतु खुद संबंधित मंत्रालय व मंत्री से बातचीत करेंगे.
उन्होंने डेकोरेटर्स व शिल्पकारों को उनका हक दिलाने का आश्वासन दिया. सम्मेलन के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों की मौजूदगी में डेकोरेटर्स व शिल्पकारों की सुविधा-असुविधाओं पर लम्बी बहस हुई. सम्मेलन में राज्य भर से भारी तादाद में डेकोरेटर्स व शिल्पकार शामिल हुए.