Advertisement
शराबियों ने की गोली मारकर हत्या
मालदा : मनसा पूजा के संगीत समारोह में शराब पीने का किया था विरोध मालदा. मनसा पूजा के उपलक्ष में आयोजित संगीत समारोह के दौरान शराब पीने का विरोध करने पर एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गयी. बदमाश शराबियों ने उसे गोलियों से भून दिया. मृत व्यक्ति का नाम सुकु घोष (38) है. […]
मालदा : मनसा पूजा के संगीत समारोह में शराब पीने का किया था विरोध
मालदा. मनसा पूजा के उपलक्ष में आयोजित संगीत समारोह के दौरान शराब पीने का विरोध करने पर एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गयी. बदमाश शराबियों ने उसे गोलियों से भून दिया. मृत व्यक्ति का नाम सुकु घोष (38) है. उसे बचाने के क्रम में और तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों के नाम छबि घोष (40), भुंटू घोष (45) व गौतम घोष (42) है. घटना शुक्रवार की रात साढ़े 11 बजे के आसपास इंग्लिशबाजार थानांतर्गत महदीपुर ग्राम पंचायत के खासमारी गांव में घटी.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वारदात के पीछे पुरानी दुश्मनी है. शुक्रवार रात को खासीमारी गांव में पराण घोष के घर में मनसा संगीत समारोह का आयोजन किया गया था. बड़ी संख्या में लोगों ने यहां भीड़ जमायी थी. समारोह में स्थानीय निवासी दिलीप घोष, उज्ज्वल घोष, भीम व अन्य कई लोग मिल कर शराब पी रहे थे. स्थानीय निवासी सुकु घोष ने मनसा पूजा के उपलक्ष में आयोजित संगीत समारोह में शराब पीने का विरोध किया था.
उसकी पत्नी जयंती घोष ने पुलिस को बताया कि जैसे ही उसके पति ने शराब पीने के लिए उनलोगों को मना किया, बदमाश शराबियों ने उसके पति पर हमला कर दिया. वह भी अपने पति को बचाने के क्रम में बदमाशों के हाथों हमले की शिकार हो गयी. गांव के कुछ लोग भी उसके पति को बचाने मौके पर पहुंचे. पलभर में पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. घटना की खबर मिलते ही डीएसपी सिद्धार्थ दोरजी के नेतृत्व में विराट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद अचानक गोलीबारी की आवाज हुई. बदमाशों ने पहले सुकु घोष पर गोली चलायी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले तीन साल में खासीमारी इलाके में तीन व्यक्ति की हत्या की घटना घटी है. इनके नाम है अर्जुन घोष, बच्चन घोष व रूपचंद घोष. तीनों मृतक एक ही गांव के निवासी थे. जमीन विवाद को लेकर तीनों की हत्या की गयी थी. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सुकुु घोष की मौत के पीछे पुरानी दुश्मनी है. आज सुबह मृतक के निकट के रिश्तेदार सपन घोष ने इंग्लिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी. 13 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है.
इंग्लिशबाजार थाने के आइसी दिलीप कर्मकार ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. सभी आरोपी गांव छोड़ कर भाग गये हैं. उन्हें तलाशा जा रहा है. जिस घर में मनसा पूजा का आयोजन किया जा रहा था, उस घर के मालिक पराण घोष से पुलिस पूछताछ कर रही है. कार्यक्रम में जो जो लोग शामिल हुए थे, उनकी सूची तैयार की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement