Advertisement
जान लेने की थी साजिश
पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप सिलीगुड़ी : मेयर तथा माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य ने तृणमूल समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वह आज तीनबत्ती मोड़ के निकट स्थित एक मैदान पर जब माकपा समर्थित पश्चिम बंगाल उन्नयन समिति की बैठक में भाग लेने के लिए जा रहे थे, तभी […]
पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
सिलीगुड़ी : मेयर तथा माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य ने तृणमूल समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वह आज तीनबत्ती मोड़ के निकट स्थित एक मैदान पर जब माकपा समर्थित पश्चिम बंगाल उन्नयन समिति की बैठक में भाग लेने के लिए जा रहे थे, तभी चार बजे के आसपास उनपर हमला किया गया.
श्री भट्टाचार्य ने बताया कि तीनबत्ती मोड़ के पास काफी संख्या मंे तृणमूल समर्थक उपस्थित थे और उनकी गाड़ी को देख कर तृणमूल समर्थकों ने हमला कर दिया. उस वक्त वह अपने बॉडी गार्ड के साथ गाड़ी में सवार थे. गाड़ी में कुल तीन व्यक्ति सवार थे. तृणमूल समर्थकों ने चारों ओर से उनकी गाड़ी को घेर लिया और लाठी-डंडे बरसाने लगे. वह किसी तरह से अपनी जान बचा कर वहां से निकलने में कामयाब रहे. अशोक भट्टाचार्य ने आगे कहा कि इस बैठक का आयेजन पुलिस की अनुमति के बाद किया गया था. उसके बाद भी वहां पर पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं थी.
घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी पर बैठक में उपस्थित माकपा कार्यकर्ता जब हमले की खबर सुने, तो वह लोग भाग करप मौके पर आये और किसी तरह से उनकी जान बची. इस हमले की खबर पुलिस को भी दी गयी, लेकिन पुलिस की ओर से किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गयी. घटनास्थल से ही माकपा नेता नुरुल इस्लाम तथा सिलीगुड़ी नगर निगम के चेयरमैन दिलीप सिंह ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी और कार्रवाई की मांग की.
उसके बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. उन्होंने तृणमूल समर्थकों के हमले को लेकर सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा को भी फोन लगाया, लेकिन पुलिस कमिश्नर ने भी उनके फोन को काट दिया. उन्हांेने कहा कि इस घटना के विरोध में कल रविवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के सभी 47 वार्डों में धिक्कार रैली का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही शाम को पुलिस कमिश्नर के कार्यालय का घेराव किया जायेगा. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस उन्हें जान से मारने की कोशिश कर रही है. 15 अगस्त को बालासन कॉलोनी में भी उनपर हमला हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement