Advertisement
तपसिया इलाके में फिर चार युवकों ने मचाया तांडव, गोली मार कर की हत्या
कोलकाता. तिलजला थाना के तपसिया लेन में चार युवकों ने फिर तांडव मचाया. चारों युवकों ने एक दुकान में घुस कर एक दरजी की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक का नाम मोहम्मद मुर्शीद (40) है. वह तिलजला लेन का रहनेवाला था. इस मामले में तिलजला थाने की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार […]
कोलकाता. तिलजला थाना के तपसिया लेन में चार युवकों ने फिर तांडव मचाया. चारों युवकों ने एक दुकान में घुस कर एक दरजी की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक का नाम मोहम्मद मुर्शीद (40) है. वह तिलजला लेन का रहनेवाला था. इस मामले में तिलजला थाने की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम इशान फाहरुख (27), वशीम अकरम (28) और मोहम्मद साजिद (30) हैं. चौथा अारोपी आमिर खान फरार है. पुलिस उसकी तलाश के लिए इलाके में छापेमारी कर रही है.
क्या था मामला
प्राथमिक जांच में स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम चार युवक पार्क स्ट्रीट से एक दरजी की दुकान में कर्मचारी मोहम्मद मुर्शीद से मिलने आये. कुछ ही देर में कैंची धार करवा कर वहां लौटने पर सभी ने उससे बात की और किसी बात को लेकर आपस में विवाद होने पर इशान फाहरुख नामक एक युवक ने मुर्शीद के सिर में रिवाल्वर से गोली मार दी. इससे मोहम्मद मुर्शीद की वहीं मौत हो गयी. पुलिस ने दुकान के मालिक मोहम्मद अरमान चौधरी की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया.
क्यों किया कत्ल?
घरवालों से पूछताछ में पुिलस को पता चला कि पहले पार्क स्ट्रीट इलाके में एक दरजी की दुकान में मोहम्मद मुर्शीद अन्य चारों युवकों के साथ काम करता था. कुछ महीने पहले इनमें से अरमान ने तपसिया इलाके में अपनी दरजी की दुकान खोल ली. घर के नजदीक होने के कारण मोहम्मद मुर्शीद वहां काम करने लगा. पुलिस को पता चला है कि पार्क स्ट्रीट में काम करने के दौरान मोहम्मद मुर्शीद ने इशान फाहरुख को एक लाख रुपये उधार दिये थे. वही रुपये वह इशान फाहरुख से मांगता था. अपने तीन दोस्तों को साथ लेकर वह तपसिया इलाके में मोहम्मद मुर्शीद को धमकाने के इरादे से आया था. गिरफ्तार तीनों आरोपी यह दावा कर रहे हैं कि दरजी की दुकान में मोहम्मद मुर्शीद से मिलने के दौरान बातों ही बातों में गोली चल गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement