सिलीगुड़ी नगर निगम के कमिश्नर सोनम वांग्दी भुटिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 18 तारीख को ही मेयर के साथ-साथ चेयरमैन को भी शपथ दिलाने का कार्यक्रम है. वाम मोरचा ने पहले से ही 42 नंबर वार्ड के माकपा पार्षद दिलीप सिंह को चेयरमैन पद का उम्मीदवार घोषित कर रखा है. यदि विरोधी दल द्वारा चेयरमैन पद हेतु चुनाव लड़ने के लिए कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं होता है तो दिलीप सिंह का चेयरमैन बनना तय है.
राज्य सरकार ने वाम मोरचा के इस मांग की अनसुनी करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता कृष्ण चन्द्र पाल को बैठक की अध्यक्षता करने का अधिकार दिया है. इस संबंध में वाम मोरचा के मेयर पद के उम्मीदवार तथा पूर्व मंत्री माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य का कहना है कि राज्य सरकार ने नियमों एवं परंपराओं की अनदेखी की है. आम तौर पर जिस पार्टी के पार्षदों की संख्या ज्यादा होती है, बैठक की अध्यक्षता उसी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य करते हैं. पहली बार कम सीट जीतने के बाद भी विरोधी पार्टी के पार्षद को बैठक का अध्यक्ष बना दिया गया है. दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि ऐसी कोई परंपरा अथवा नियम नहीं है. पहली बैठक के लिए किसी भी पार्टी के वरिष्ठ पार्षद को अध्यक्ष बनाया जा सकता है. राज्य सरकार ने इसी का पालन करते हुए कृष्ण चन्द्र पाल को अध्यक्ष बनाया है.
इस बीच, माकपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मेयर पद के लिए अशोक भट्टाचार्य तथा चेयरमैन पद के लिए दिलीप सिंह शीघ्र ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इधर, सिलीगुड़ी नगर निगम के कमिश्नर सोनम वांग्दी भुटिया ने बताया है कि 18 तारीख को सभी निर्वाचित पार्षदों को शपथ ग्रहण कराया जायेगा. इसके लिए सभी पार्षदों को आज चिट्ठी भेज दी गई है. दाजिर्लिंग के जिला अधिकारी नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ ग्रहण करायेंगे. यहां उल्लेखनीय है कि हाल में संपन्न नगर निगम चुनाव में वाम मोरचा ने 23, तृणमूल ने 17, कांग्रेस ने 4, भाजपा ने 2 तथा एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती है. नगर निगम बोर्ड गठन करने के लिए 24 सीटों की आवश्यकता है. 47 सदस्यों वाली नगर निगम में वाम मोरचा ने एक निर्दलीय पार्षद के समर्थन से बोर्ड गठन का दावा किया है.