19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी बड़े नेता उतरे मैदान में

सिलीगुड़ी नगर निगम. आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन जमकर कर रहे हैं चुनाव प्रचार तृणमूल ने उतारे कई स्टार सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार का काम सभी 47 वार्डो में जोर-शोर से चल रहा है. सभी राजनैतिक दलों ने इस चुनाव प्रचार को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी […]

सिलीगुड़ी नगर निगम. आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन
जमकर कर रहे हैं चुनाव प्रचार
तृणमूल ने उतारे कई स्टार
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार का काम सभी 47 वार्डो में जोर-शोर से चल रहा है. सभी राजनैतिक दलों ने इस चुनाव प्रचार को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
कल बृहस्पतिवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. शाम 3 बजे के बाद सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में चुनावी शोर थम जायेगा. चुनाव प्रचार का समय शीघ्र ही खत्म हो जाने के कारण तमाम राजनीतिक दलों के नेता एवं उम्मीदवार जी-जान से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. सिलीगुड़ी के सभी 47 वार्डो में चुनावी पारा पूरे उफान पर है. तृणमूल कांग्रेस, वाम मोरचा, कांग्रेस तथा भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कई-कई स्थानों पर निर्दलीय उम्मीदवार भी आज जोरदार चुनाव प्रचार करते देखे गये. तृणमूल कांग्रेस की ओर से उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने विभिन्न स्थानों पर चुनाव प्रचार किया.
उन्होंने आज सुबह 7 बजे से ही चुनाव प्रचार की शुरूआत कर दी थी. सुबह 7 बजे उन्होंने अपनी पत्नी शुक्ला देव के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. शुक्ला देव वार्ड नंबर 17 से चुनाव लड़ रही हैं.
गाजे-बाजे के साथ मंत्री गौतम देव के घर से शुक्ला देव के समर्थन में एक विशाल रैली निकाली गई. वार्ड नंबर 17 में चुनाव प्रचार करने के बाद वह अन्य वार्डो में भी अपने उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए निकल गये. यही स्थिति वाम मोरचा के उम्मीदवारों की भी रही. वार्ड नंबर 10 में कमल अग्रवाल ने एक रैली निकाली.
वार्ड नंबर 10 में अन्य दलों के उम्मीदवारों ने भी रैली निकाल कर चुनाव प्रचार किया. माकपा नेता तथा पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य भी कई वार्डो में चुनाव प्रचार के लिए गये. भाजपा की ओर से दाजिर्लिंग के सांसद एसएस अहलुवालिया ने कमान संभाल रखी है. इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री तथा भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो भी सिलीगुड़ी में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
इसके अलावा गोजमुमो प्रमुख बिमल गुरूंग ने भी भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने विधान रोड से अपने समर्थकों को लेकर एक रैली निकाली. उसके बाद वह विभिन्न वार्डो में गये. अन्य वार्डो में भी इसी तरह की रैली निकाल कर उन्होंने चुनाव प्रचार किया. इस बार सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सिलीगुड़ी के लोगों का कहना है कि पहली बार भाजपा सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में इतना जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रही है. भाजपा की ओर से चुनाव प्रचार करने के लिए कई बड़े नेता आये. शाहनवाज हुसैन के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा, राज्य के प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए कैम्प कर रहे हैं.
यह तमाम नेता न केवल सिलीगुड़ी में बल्कि उत्तर बंगाल के अन्य नगरपालिकाचुनावों में भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बार के चुनाव प्रचार में भाजपा ने ग्लैमर का भी तड़का लगाया है. टॉलीवुड अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार कर अपना पसीना बहा रही हैं. उन्होंने कल वार्ड नंबर 21, 42 तथा 43 के अलावा और भी कई वार्डो में रोड शो के माध्यम से चुनाव प्रचार किया. भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए अभिनेत्री रूपा गांगुली भी आयी हुई थी. उनके द्वारा भी विभिन्न स्थानों पर चुनाव प्रचार किये जाने का कार्यक्रम था.
लेकिन अचानक उनकी तबियत बिगड़ जाने के कारण वह चुनाव प्रचार नहीं कर सकीं. कांग्रेस की ओर से राज बब्बर के आने की भी बात थी. मंगलवार की शाम को वार्ड नंबर 46 के श्रीगुरू मैदान के निकट उनके जनसभा की बात थी. 46 नंबर वार्ड से कांग्रेस की टिकट पर शिखा राय चुनाव लड़ रही हैं. राज बब्बर के आने के कार्यक्रम को जोर-शोर से प्रचारित किया गया था. लेकिन कांग्रेस की चुनावी जनसभा में राज बब्बर नहीं आये.
इस बारे में शिखा राय या फिर कांग्रेस के अन्य नेता कुछ नहीं कहना चाह रहे हैं. दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए बड़े नेताओं को तो मैदान में उतारा ही है, साथ ही देव, जीनत अमान तथा महिमा चौधरी जैसे स्टार को भी चुनाव प्रचार में झोंक दिया है. बंगला फिल्म के स्टार देव ने सिलीगुड़ी के विभिन्न वार्डो में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए रोड शो किया. देव को देखने के लिए आम लोगों की भारी भीड़ उमड़ी.
ज्योतिनगर में भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को पसीने छूट गये. हिन्दी फिल्मों की अभिनेत्री महिमा चौधरी तथा जीनत अमान ने भी विभिन्न वार्डो में तृणमूल कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार किया. वह पिछले दो दिनों से सिलीगुड़ी में रोड शो कर रही हैं. तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता पार्थ चटर्जी भी सिलीगुड़ी में कैम्प किये हुए हैं.
उनके अलावा तृणमूल कांग्रेस के एक अन्य हैवीवेट नेता सुल्तान अहमद भी सिलीगुड़ी में हैं. उन्होंने आज तृणमूल के लिए चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कई छोटी-छोटी सभाओं को संबोधित किया. माकपा की ओर से मोहम्मद सलीम चुनाव प्रचार कर गये हैं. आज बुधवार को विमान बसु सिलीगुड़ी में वाम मोरचा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं.
किन नेताओं और स्टारों ने किया चुनाव प्रचार
माकपा की ओर से मोहम्मद सलीम, विमान बोस तथा अन्य. तृणमूल कांग्रेस की ओर से पार्थ चटर्जी, सुल्तान अहमद, गौतम देव, महिमा चौधरी, जीनत अमान, देव तथा अन्य. भाजपा की ओर से एसएस अहलुवालिया, बाबुल सुप्रियो, राहुल सिन्हा, सिद्धार्थ नाथ सिंह, लॉकेट चटर्जी तथा अन्य.
कांग्रेस की ओर से मानस भुइंया, शंकर मालाकार एवं अन्य. इसके साथ ही गोजमुमो प्रमुख बिमल गुरूंग तथा कई अन्य नेता भाजपा के लिए कर रहे हैं प्रचार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें