Advertisement
कई ने दी निर्दलीय लड़ने की धमकी
नगर निगम चुनाव : टिकट तय करने में छूट रहे हैं राजनीतिक दलों के पसीने तृणमूल व भाजपा में सबसे अधिक मारामारी, मंत्री गौतम देव के घर नेताओं की भीड़ सिलीगुड़ी : संभवत: अगले महीने होने वाले सिलीगुड़ी नगर निगम के चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों की तत्परता तेज हो गई है. एक ओर […]
नगर निगम चुनाव : टिकट तय करने में छूट रहे हैं राजनीतिक दलों के पसीने
तृणमूल व भाजपा में सबसे अधिक मारामारी, मंत्री गौतम देव के घर नेताओं की भीड़
सिलीगुड़ी : संभवत: अगले महीने होने वाले सिलीगुड़ी नगर निगम के चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों की तत्परता तेज हो गई है. एक ओर जहां चुनाव प्रचार का काम शुरू कर दिया गया है, वहीं दूसरी ओर उम्मीदवारों के नाम तय करने में विभिन्न राजनीतिक दलों के पसीने छूट रहे हैं.
यहां हर सीट पर ‘एक अनार सौ बीमार’ वाली कहावत चरितार्थ हो रही है. वाम मोरचा, तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस तथा भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता उम्मीदवारों के चयन को लेकर दिन-रात माथापच्ची करने में जुटे हुए हैं. लेकिन यह सब कुछ इतना आसान नहीं दिख रहा है. तृणमूल कांग्रेस तथा भाजपा में तो टिकट के लिए मारामारी की स्थिति बनी हुई है. तृणमूल कांग्रेस के कुछ पूर्व काउंसिलरों को टिकट न मिलने की खबर के बाद इन लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. टिकट टिकने की आशंका को लेकर यह लोग अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते. यही वजह है कि टिकट पाने की आस लगाये नेता हर दिन ही सुबह-सुबह अपने समर्थकों के साथ उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव के घर पर भीड़ लगाये रहते हैं.
सुबह 8 बजे से ही ऐसे लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार कई पूर्व काउंसिलरों के टिकट कटने वाले हैं. इसके पीछे मुख्य कारण दूसरे दलों से तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं को ‘एडजेस्ट’ करना है. यहां उल्लेखनीय है कि पूर्व एमआईसी संजय पाठक सहित कई लोग कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये हैं. यह सभी लोग टिकट के दावेदार हैं. माना जा रहा है कि इन लोगों को ‘एडजेस्ट’ करने के लिए पार्टी पुराने लोगों की बलि लेगी. हालांकि इस संबंध में कोई भी कुछ भी खुलकर कहना नहीं चाहता. तृणमूल कांग्रेस की ओर से पार्टी के जिला अध्यक्ष तथा मंत्री गौतम देव ही पूरे चुनाव की कमान संभाल रहे हैं.
टिकटों का बंटवारा भी काफी हद तक उनके हाथ में ही है. इसलिए टिकट पाने के इच्छुक सभी उम्मीदवार मंत्री गौतम देव के घर और कार्यालय में दरबार लगा रहे हैं. आज सुबह मंत्री गौतम देव के आवास पर भी ऐसे लोगों की ही भीड़ देखी गई. यह समस्या सिर्फ तृणमूल कांग्रेस की ही नहीं है, भाजपा को भी कमोबेश इसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस तथा माकपा छोड़कर कई लोग पिछले दिनों भाजपा में शामिल हुए हैं. इनमें कांग्रेस की पूर्व डिप्टी मेयर सबिता अग्रवाल, तृणमूल के पूर्व नेता हरिसाधन घोष तथा सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र कांग्रेय यूथ कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया पाठक का नाम उल्लेखनीय है.
सबिता अग्रवाल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में टिकट पाने की उम्मीद को लेकर ही आयी है. वार्ड नंबर 9 से वह टिकट की प्रमुख दावेदार हैं. इसी प्रकार कुछ दिनों पहले तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले हरिसाधन घोष भी 12 नंबर वार्ड से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. कहा तो यह जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस में टिकट मिलने की गारंटी नहीं देखकर वह भाजपा में शामिल हो गये हैं. सूत्रों के अनुसार भाजपा ने उन्हें 12 नंबर वार्ड से टिकट देने का आश्वासन दिया है. और भी कई नेता ऐसे हैं जो भाजपा में टिकट की दावेदारी कर रहे हैं.
पिछले नगर निगम चुनाव में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली थी, लेकिन इस बार मोदी रथ पर सवार होकर भाजपा नेता अच्छे परिणाम आने के सपने देख रहे हैं. इस संबंध में भाजपा के महासचिव नंदन दास का कहना है कि टिकट को लेकर पार्टी में कहीं भी कोई मारामारी नहीं है. उन्होंने माना कि इस बार टिकट पाने के दावेदार काफी अधिक हैं, इसलिए थोड़ी सी परेशानी हो रही है. श्री दास ने बताया कि सांसद तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता एसएस अहलुवालिया स्वयं ही सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव पर नजर रखे हुए हैं. टिकट निर्धारण में उनकी अहम भूमिका है और सभी लोग मिल बैठकर इस समस्या का समाधान कर लेंगे.
इसी तरह तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मदन भट्टाचार्य का भी कहना है कि टिकट बंटवारे को लेकर कहीं से भी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. एक-दो दिनों में इस पर फैसला हो जायेगा. इस बीच, टिकट नहीं मिलने की स्थिति में कई उम्मीदवारों ने निर्दलीय लड़ने की धमकी भी दी है. सूत्रों ने बताया है कि इन नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अल्टीमेटम दे दिया है कि टिकट नहीं मिलने की स्थिति में वह निर्दलीय ही मैदान में उतरेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement