सिलीगुड़ी: होली के मौके पर मनचलों अथवा बदमाशों द्वारा किसी भी प्रकारी की हुल्लबाड़ी पुलिस बरदाश्त नहीं करेगी.जो भी इस तरह की हरकतें करते पाया गया पुलिस उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेगी.यह चेतावनी सिलीगुड़ी के नये पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने दी है.वह यहां अपने कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि होली के दौरान सिलीगुड़ी में विभिन्न स्थानो पर पुलिस के विशेष टीम की तैनाती की जायेगी.इसके अलावा प्रत्येक थाना क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गए है.साथ ही पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गयी है.महिलाओं के साथ किसी प्रकार की छेड़खानी की घटना ना हो इसके लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं.सिलीगुड़ी में पांच स्थानों पर पुलिस के स्पेशल स्कॉट टीम की तैनाती की जायेगी.
इस टीम में महिला पुलिस कर्मी होंगी जो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचेगी.श्री वर्मा ने आगे बताया कि शराबियों पर नजर रखने के लिए ब्रेथ एनालाइजर मशीन के साथ पुलिस के जवान गश्त लगायेंगे.बाइक सवारों की धांधली रोके जाने की भी विशेष ब्यवस्था की गयी है.अब से दोपहिया वाहन की सवारी करने वालों को हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा.चालक के साथ ही सवारी को भी हेलमेट पहनना पड़ेगा.यह नियम सिर्फ होली में ही नहीं अपितु आगे भी जारी रहेगी.ऐसा नहीं करने पर पुलिस कार्यवाही करेगी.