सिलीगुड़ी : वर्ल्ड कप क्रिकेट में पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न पूरे देश के साथ साथ सिलीगुड़ी में भी जमकर मनाया गया. जैसे ही भारत ने पाकिस्तान पर 76 रनों से जीत दर्ज की, वैसे ही हर तरफ पटाखे फूटने लगे. इससे पहले सिलीगुड़ी में आज दिन भर कफ्यरू सा माहौल बना रहा.
रविवार होने के कारण ऐसे भी सिलीगुड़ी में भी भीड़भाड़ कम होती है, लेकिन आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने के कारण लोग अपने-अपने घरों में ही टीवी से चिपके रहे. इसकी वजह से सड़कों पर भीड़ काफी कम थी. सिलीगुड़ी की अधिकांश दुकानें भी बंद रही. जैसे ही भारत ने पाकिस्तान पर जीत दर्ज किया, पूरे इलाके में धूम-धड़ाम के साथ पटाखे बजने लगे. हालांकि इस दौरान नियम-कानूनों की ध्वज्जियां भी उड़ायी गयी.
तेज आवाज वाले पटाखे फोड़ने पर रोक होने के बाद भी जमकर पटाखे जलाये गये. इसके साथ ही हिलकार्ट रोड, सेवक रोड आदि इलाकों में उत्साही युवाओं ने तिरंगे झंडे के साथ बाइक रैली निकाली. बाइक रैली में शामिल युवा पाकिस्तान मुर्दाबाद के साथ साथ टीम इंडिया के कप्तान नरेंद्र सिंह धौनी की जय जयकार कर रहे थे.