सिलीगुड़ी: अमेरिका की रहनेवाली 19 वर्षीय युवती की नक्सलबाड़ी में रहस्यमय मौत के बाद पुलिस प्रशासन के होश उड़ गये हैं. युवती की शिनाख्त हासीत अम्बेली नेगास (19) के रूप में हुई है. उसकी मौत शुक्रवार को नक्सलबाड़ी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. नक्सलबाड़ी पुलिस ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शीतघर में रखवा दिया है.
प्राथमिक जांच में उसकी मौत सांस तकलीफ की वजह से बतायी जा रही है. नक्सलबाड़ी क्षेत्र के सर्किल इंस्पेक्टर (सीआइ) सौम्यजीत राय ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि हालांकि उसकी मौत की वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पायेगा. राय ने बताया कि वह अपने तीन दोस्तों के साथ चार जनवरी को नक्सलबाड़ी चर्च पहुंची थी. 15 जनवरी को उसकी अचानक तबीयत खराब होने से नक्सलबाड़ी अस्पताल में भरती कराया गया. इलाज के दौरान शुक्रवार को उसने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. चिकित्सकों के अनुसार गुरुवार को जब अस्पताल में युवती को भरती कराया गया, तब उसे सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी.
उसकी मौत की खबर अमेरिकी दूतावास के माध्यम से परिवारवालों को दे दी गयी है. परिजनों के पहुंचते ही शव उन्हें सौंप दिया जायेगा और युवती की अन्य जानकारी भी उनसे ली जायेगी. युवती के दोस्तों से भी पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर इस रहस्यमय मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.