जिला कृषि विभाग के अनुसार, विभिन्न ब्लॉकों से आलू नष्ट होने की खबर आ रही है, लेकिन नुकसान का आंकड़ा अभी तक साफ नहीं हो पाया है. पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है. वंशीहारी पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष व माकपा नेता चित्तरंजन चोकदार ने बताया कि शिवपुर व जयदेवपुर मौजे में 300 बीघा जमीन पर उगाये गये आलू में सड़न होने लगा है. कई आलू के पौधे मर गये हैं.
आरएसपी के दक्षिण दिनाजपुर जिला सचिव मंडली के सदस्य विमल सरकार ने बताया कि कृषि विभाग को समस्या के बारे में अवगत कराया गया है.इधर, जिले के उपकृषि अधिकारी प्रणवज्योति पंडित ने बताया कि आलू में धसा व पॉटेटो लिपरोल वाइरस का संक्रमण हो रहा है. सभी ब्लॉक कृषि अधिकारियों को इस बारे में जायजा लेने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि तापमात्र के उतार-चढ़ाव के कारण ऐसा हो रहा है. आलू के पौधों पर फंगस नाशक स्प्रे करने के लिए प्रचार चलाया जा रहा है. जिला कृषि विभाग के अनुसार, इस मौसम में साढ़े 16 हजार हेक्टेयर जमीन पर आलू का फलन किया गया है. वंशीहारी ब्लॉक के शिवपुर, जयदेवपुर व गंगारामपुर के उदय, जहांगीरपुर, चालुन, अशोकग्राम, हिली आदि इलाकों में आलू की खेती में बीमारी का संक्रमण हुआ है.