Advertisement
13 घर उजाड़े, कोई हताहत नहीं
क्षतिपूर्ति देने की मांग सिलीगुड़ी : एक दंतैल हाथी ने दो गांवों में करीब दो घंटे तक जमकर तांडव मचाया. दोनों गांवों के 13 घरों को हाथी ने उजाड़ डाला. हालांकि हाथी के इस हमले में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है. यह घटना बीती रात सिलीगुड़ी से 6-7 किमी दूर बैकुंठपुर […]
क्षतिपूर्ति देने की मांग
सिलीगुड़ी : एक दंतैल हाथी ने दो गांवों में करीब दो घंटे तक जमकर तांडव मचाया. दोनों गांवों के 13 घरों को हाथी ने उजाड़ डाला. हालांकि हाथी के इस हमले में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है. यह घटना बीती रात सिलीगुड़ी से 6-7 किमी दूर बैकुंठपुर फॉरेस्ट के डाबग्राम रेंज के चटकिया भिट्टा बीट अंतर्गत कामादपाड़ा व पागलूपाड़ा गांव में घटित हुई.
कामादपाड़ा में हाथी ने परेश राय, मानिक राय, बबलू राय, साजन राय, छविसर राय व रणजीत राय के कुल सात कच्चे घरों को तोड़ डाला. वहीं, पागलूपाड़ा में भी इसी हाथी ने छह घरों को तहस-नहस कर दिया. वन कर्मियों के समय पर न पहुंचने पर ग्रामीणों ने ही अपनी सूझ-बूझ से हाथी को जंगल में खदेड़ा. स्थानीय एक महिला मोमिना राय ने वन कर्मियों पर गुस्सा निकालते हुए कहा कि घटना स्थल से बीट दफ्तर की दूरी सौ मीटर से भी अधिक नहीं है और दंतैल हाथी दफ्तर के पीछे से ही रात करीब 8.30 बजे गांव पर हमला कर दिया. करीब दो घंटे तक हाथी ने दोनों गांवों में तांडव मचाया.
बार-बार सूचित किये जाने के बावजूद हाथी को जंगल में खदड़े जाने के करीब एक घंटे बाद कुछ गिने-चुने वन कर्मचारी बिना तामझाम के ही मौके पर पहुंचे. हाथी घरों, फसलों व अन्य सामानों को नष्ट कर गया और घरों में रखे धान को भी चट कर गया. ग्रामीणों ने वन विभाग से पीड़ित परिवारों को क्षतिपूर्ति देने की मांग की है. बीट अधिकारी विप्लव मल्लिक से संपर्क करने की काफी कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement