सिलीगुड़ी: इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ लीगल स्टडीज (आइआइएलएस) को एक बार फिर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को कानून का पाठ पढ़ाने का मौका मिला है.
तीन नवंबर यानी सोमवार से सिलीगुड़ी में लगनेवाले कानून की कार्यशाला में राष्ट्रीय स्तर के पुलिस अधिकारी तालिम लेंगे. आइआइएलएस के स्थानीय डागापुर स्थित इंस्टिटय़ट में पांच दिवसीय यह कार्यशाला सात नवंबर यानी शुक्रवार तक आयोजित किया जायेगा. यह जानकारी आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में प्रेस-वार्ता के दौरान आइआइएलएस के सिलीगुड़ी इकाई के निदेशक डॉ टीके चटर्जी ने मीडिया को दिया. उन्होंने बताया कि तीन नवंबर को इस कार्यशाला का शुभारंभ कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश विश्वनाथ सोमाद्देर करेंगे.
शुभारंभ समारोह में उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के उप-कुलपति सोमनाथ घोष, उत्तर बंगाल पुलिस के आइजी जावेद शमिम, दार्जिलिंग जिलाधिकारी (डीएम) पुनित यादव बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे. इंस्टिटय़ट के प्रवक्ता जयदीप चौधरी ने बताया कि पांच दिवसीय इस कार्यशाला में पुलिस अधिकारियों राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ न्यायाधीश एवं कानूनविद कानून के नये नियमों व अपने अनुभव साझा करेंगे.