Advertisement
मदन हत्याकांड के 14 आरोपी रिहा
– कलकत्ता हाइकोर्ट ने दी है जमानत – दाजिर्लिंग प्रवेश पर रोक दाजिर्लिंग : मदन तामांग हत्याकांड के 18 आरोपियों में से 14 आरोपियों को कल मंगलवार को कोलकाता के प्रेसिडेंसी जेल से रिहा कर दिया गया. गोरखा लीग अध्यक्ष मदन तामांग हत्याकांड के 18 आरोपियों के पक्ष में बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने कलकत्ता […]
– कलकत्ता हाइकोर्ट ने दी है जमानत
– दाजिर्लिंग प्रवेश पर रोक
दाजिर्लिंग : मदन तामांग हत्याकांड के 18 आरोपियों में से 14 आरोपियों को कल मंगलवार को कोलकाता के प्रेसिडेंसी जेल से रिहा कर दिया गया. गोरखा लीग अध्यक्ष मदन तामांग हत्याकांड के 18 आरोपियों के पक्ष में बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने कलकत्ता हाइकोर्ट में जमानत याचिका दी थी, जिसकी सुनवाई 18 सितंबर को हुई थी.
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दाजिर्लिंग, जलपाईगुड़ी और सिक्किम से बाहर रहने का सख्त आदेश जारी करते हुए इनलोगों की जमानत मंजूर की थी. कोर्ट के इस आदेश के बाद जमानत मिलने के बाद भी ये लोग अपने घर दाजिर्लिंग नहीं लौट पायेंगे.रिहा होने वालों में पूरण थामी, आलोक कान्त मणि थुलुंग, दिनेश गुरुंग, सूरज सिंह, अरुण मोक्तान, प्रवीन सुब्बा, संजय तामांग, नगेंद्र प्रधान, तेजिंग खाम्बाचे, अनमोल लामा, नरेश राई, कलम सिन्हा, भानू राई, अनि दावा आदि शामिल हैं.
बाकी 4 आरोपियों के भी जल्द ही रिहा होने की उम्मीद अधिवक्ता तरंगा पंडित ने की है. मालूम हो कि गोरखा लीग अध्यक्ष मदन तामांग हत्याकांड मामले में 31 लोगो को आरोपी बनाया गया था जिनमें 2 लोगों की मौत हो चुकी है और दो लोग फरार हैं. इन 18 आरोपियों ने पिछले 2013 के जुलाई महीने में आत्मसमर्पण किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement