17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव से पहले जंगल सफारी की होगी शुरूआत

सिलीगुड़ीः विधानसभा चुनाव से पहले सिलीगुड़ी में जंगल सफारी के शुरूआत किये जाने की संभावना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जतायी है. ममता आज उत्तर बंगाल के चार दिवसीय दौरे के अंतिम दिन कालिम्पोंग से कोलकाता लौटने के दौरान सिलीगुड़ी के नजदीक सौरया पार्क में बनाये जा रहे जंगल सफारी के कार्यो का मुआयना करने के […]

सिलीगुड़ीः विधानसभा चुनाव से पहले सिलीगुड़ी में जंगल सफारी के शुरूआत किये जाने की संभावना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जतायी है. ममता आज उत्तर बंगाल के चार दिवसीय दौरे के अंतिम दिन कालिम्पोंग से कोलकाता लौटने के दौरान सिलीगुड़ी के नजदीक सौरया पार्क में बनाये जा रहे जंगल सफारी के कार्यो का मुआयना करने के लिए दस मिनट रूकी. सौरया पार्क परिभ्रमण करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सिलीगुड़ी में जंगल सफारी बनाये जाने का उद्देश्य देशी-विदेशी सैलानियों को और अधिक आकर्षित करना है.

पहाड़ पर चढ़ने से पहले नदी व हरियाली के बीच जंगली जानवरों दहाड़ें व पक्षियों की चहचहाट सुनना सैलानियों के लिए काफी अद्भूत होगा. उन्होंने बताया कि नेशनल जू ऑथोरिटी के सहयोग से यहां पर 700 एकड़ जमीन पर करीब 255 करोड़ की लागत से यह विश्वस्तरीय जंगल सफारी पार्क (चिड़ियाघर) बनाया जा रहा है. ममता ने इसके प्रथम चरण का कार्य करीब 78 करोड़ की लागत से दिसंबर 2015 तक पूरा होने की संभावना जतायी है. यहां पर रॉयल टाइगर, हाथी, हिरण, भालू, तेंदुआ व अन्य जंगली पशुओं समेत देशी-विदेशी विभिन्न प्रजाति के पक्षियों के रखने की भी व्यवस्था की जायेगी. पशु-पक्षी प्रेमी जंगल सफारी का आनंद वाहनों से उठा पायेंगे.मुख्यमंत्री यहां से सीधे बागडोगर एयरपोर्ट गयीं और वहां से कोलकाता के लिए रवाना हो गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel