18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम चुनाव से पहले परिमल मित्र ने माकपा को दिया झटका

अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ तृणमूल का थामा दामन मंत्री गौतम देव ने झंडा थमाकर पार्टी में किया स्वागत 45 वर्षों के बाद कॉलेज के दो दोस्त मिले गले सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव-20 के ठीक पहले माकपा के कद्दावर नेता, सिलीगुड़ी नगर निगम में मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) सह चार नंबर वार्ड के […]

  • अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ तृणमूल का थामा दामन
  • मंत्री गौतम देव ने झंडा थमाकर पार्टी में किया स्वागत
  • 45 वर्षों के बाद कॉलेज के दो दोस्त मिले गले
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव-20 के ठीक पहले माकपा के कद्दावर नेता, सिलीगुड़ी नगर निगम में मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) सह चार नंबर वार्ड के पार्षद परिमल दत्त ने रविवार को माकपा को तगड़ा झटका दिया और अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ तृणमूल का दामन थाम लिया.
रविवार को वार्ड के झंकार मोड़ संलग्न चंदा पार्क के पास स्थित वाणी मंदिर प्राइमरी स्कूल कैंपस में आयोजित एक समारोह के दौरान पर्यटन मंत्री गौतम देव ने परिमल मित्र व उनके सैकड़ों समर्थकों को दलीय पताका थमाकर पार्टी में स्वागत किया. साथ ही स्कूल-कॉलेज लाइफ के साथी गौतम-परिमल दोनों दोस्त 45 वर्षों के बाद एक-दूसरे के गले भी मिले.
श्री देव ने कहा कि कॉलेज में दोनों एकसाथ चुनाव लड़ा करते थे. आज एक साथ मिलकर काफी खुशी हो रही है. परिमल और संजय पाठक दोनों निगम में बस्ती विकास विभाग का दायित्व संभाल चुके है और अच्छा तजुर्बा है.
इसका फायदा तृणमूल को होगा और बस्तिवासियों को भी. परिमल के पार्टी में शामिल होने से चार नंबर वार्ड में तृणमूल की शक्ति भी और बढ़ेगी. उन्होंने वार्ड वासियों को आश्वास्त करते हुए कहा कि इसबार निगम के बोर्ड पर तृणमूल का ही दखल होगा और पट्टा जैसी जो समस्या है उसे दूर कर जल्द पट्टा देने की तृणमूल की प्राथमिकता होगी.
साथ ही वार्ड का चहुमुखी विकास किये जाने का भी वादा किया. दार्जिलिंग जिला तृणमूल कमेटी के अध्यक्ष सह निगम में विरोधी दल के नेता रंजन सरकार उर्फ राणा दा, जिला महासचिव संजय पाठक, दार्जिलिंग जिला युवा तृणमूल के अध्यक्ष विकास रंजन सरकार ने भी परिमल का पार्टी में स्वागत किया और पार्टी की मजबूती के लिए सबको साथ लेकर एकसाथ काम करने पर जोर दिया.
परिमल दत्त ने भी कहा कि चार नंबर वार्ड बस्ती इलाका है. वह माकपा की वाम बोर्ड में बस्ती विकास विभाग का दायित्व संभालते हुए भी अपने वार्ड का विकास नहीं कर पा रहे थे, इसके लिए निगम में माकपा की वाम बोर्ड ही दाय है. लोगों के लिए काम करने और वार्ड का विकास करने के लिए ही वह तृणमूल में आने को बाध्य हुए हैं. श्री दत्त ने कहा कि वह तीन महीने पहले ही माकपा के सभी पदों व जिम्मेदारियों से खुद ही मुक्त हो गये थे.
आज योगदान समारोह के दौरान तृणमूल महिला जिला कमेटी की अध्यक्ष सुष्मिता सेनगुप्त, पांच नंबर वार्ड पार्षद दुर्गा सिंह, 13 नंबर वार्ड पार्षद मानिक दे, 35 नंबर वार्ड पार्षद चंद्राणी मंडल, चार नंबर वार्ड तृणमूल कमेटी की अध्यक्ष सोमा दास उर्फ रंगू दी, नटवर नकीपुरिया, युवा नेता निर्णय राय, अमरनाथ सिंह समेत भारी तादाद में नेता, कार्यकर्ता व वार्ड वासी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें