10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएए व एनआरसी के विरोध में तृणमूल का मौन जुलूस

बिन्नागुड़ी : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने रविवार को बानरहाट थाना इलाके के 5 ग्राम पंचायत इलाकों में नागरिकता कानून एवं एनआरसी के विरोध में मौन जुलूस निकाला. इस दौरान बिनागुड़ी ग्राम पंचायत की ओर से बिनागुड़ी बाजार में रविवार की दोपहर को मौन जुलूस निकाला गया. इस दौरान बिनागुड़ी ग्राम […]

बिन्नागुड़ी : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने रविवार को बानरहाट थाना इलाके के 5 ग्राम पंचायत इलाकों में नागरिकता कानून एवं एनआरसी के विरोध में मौन जुलूस निकाला. इस दौरान बिनागुड़ी ग्राम पंचायत की ओर से बिनागुड़ी बाजार में रविवार की दोपहर को मौन जुलूस निकाला गया.

इस दौरान बिनागुड़ी ग्राम पंचायत की ओर से बिनागुड़ी बाजार में बानरहाट ब्लॉक कन्वीनर सुजीत क्षेत्रीय के नेतृत्व में, वहीं सालबाड़ी एक नंबर अंचल एवं सालबाड़ी दो नंबर अंचल के तहत नथुआ बाजार एवं दूरामारी बाजार इलाकों में बानरहाट के कन्वेनर नयन दत्ता के नेतृत्व में मौन जुलूस निकाला गया. चामूर्ची ग्राम पंचायत इलाके में तृणमूल कांग्रेस नेता विधान सरकार के नेतृत्व में मौन जुलूस निकाला गया.
विदित हो कि बिनागुड़ी चांदनी मार्केट से होते हुए शिव मंदिर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 31 एमईएस गेट तथा एसबीआई रोड होते हुए चांदनी मार्केट में आकर मौन जुलूस का समापन हुआ.
इस दौरान बानरहाट एक नंबर ग्राम पंचायत के उपप्रधान तबारक अली एवं बिनागुड़ी अंचल की ओर से पुकार लामा, उत्पल भट्टाचार्जी, विजय प्रसाद, अब्दुल रजाक, दीपक विश्वकर्मा, बंधु उरांव, मोहम्मद सरताज एवं मोहम्मद रफीक आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
तृणमूल कांग्रेस नेता तबारक अली ने कहा कि केंद्र सरकार के गलत नीतियों एवं एनआरसी तथा नागरिकता कानून के मुद्दों को लेकर मौन जुलूस केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में निकाला गया है.
सुजीत छेत्री ने कहा कि भाजपा एवं केंद्र सरकार द्वारा विकास एवं अन्य समस्याओं को छोड़कर अनावश्यक कानून लाने का जो कार्य किया गया है इसके विरोध में पूरे पश्चिम बंगाल में यह मौन जुलूस निकाला जा रहा है.
बानरहाट ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के कन्वेनर नयन दत्ता ने कहा कि चाय बागान श्रमिकों की समस्या एवं बेरोजगारी की समस्या तथा अपनी कमियों को छुपाने के लिए केंद्र सरकार एवं भाजपा द्वारा काला कानून लाया गया है, जिसका विरोध मौन जुलूस के द्वारा किया गया है. तृणमूल कांग्रेस नागरिकता कानून का घोर विरोध करती है और इसे पश्चिम बंगाल में कभी लागू नहीं होने दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें