बिन्नागुड़ी : डूआर्स रविदास समाज सेवा समिति की ओर से 643 वां संत रविदास जयंती बड़े भव्य और उत्साह के साथ चामूर्ची चाय बागान में मनाया गया. इस कार्यक्रम में पूरे डूआर्स से रविदास समुदाय के लोग इकट्ठे हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय जिला परिषद मनोज तामांग उपस्थित थे.
Advertisement
श्रद्धा और उत्साह के साथ जयंती पर याद किये गये संत रविदास
बिन्नागुड़ी : डूआर्स रविदास समाज सेवा समिति की ओर से 643 वां संत रविदास जयंती बड़े भव्य और उत्साह के साथ चामूर्ची चाय बागान में मनाया गया. इस कार्यक्रम में पूरे डूआर्स से रविदास समुदाय के लोग इकट्ठे हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय जिला परिषद मनोज तामांग उपस्थित थे. साथ ही […]
साथ ही चामूर्ची ग्राम पंचायत के उपप्रधान धनो मुर्मू, पंचायत सदस्य जनातून खातून, नूरेसा खातून भी विशेष रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत गुरु संत रविदास जी की प्रतिमा की स्थापना और उनकी पूजा से हुई. भजन का कार्यक्रम भी हुआ.
सनातन धर्म के अनुसार वैदिक रीति रिवाज से सभी देवी देवताओं का पूजन करने के बाद 643 वा श्रीसंत गुरु रविदास जयंती मनायी गयी.
इस कार्यक्रम में रविदास समाज की ओर से केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष बिहारी रविदास एवं महासचिव प्रेमचंद रविदास, उपाध्यक्ष लालचंद रविदास तथा सह सचिव राजेंद्र रविदास, कोषाध्यक्ष राम गणेश रविदास, सह कोषाध्यक्ष विपुल रविदास, मुख्य सलाहकार नीरज रविदास, राजू रविदास एवं चंद्रिका रविदास मुख्य रूप से उपस्थित थे.
संगठन के महासचिव प्रेमचंद रविदास ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संत गुरु रविदास जी की जयंती भव्य रूप से मनायी जा रही है. इस कार्यक्रम में युवा-युवती एवं महिला-पुरुष सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
सुबह से लेकर 2 बजे तक पूजा पाठ एवं भजन कीर्तन की कार्यक्रम हुई. वहीं संध्या के समय में सांस्कृतिक, भजन कीर्तन तथा नृत्य गीत आदि का कार्यक्रम हुआ. साथ ही महा प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए हम अपनी संस्कृति को युवाओं के बीच लाते हैं, ताकि आने वाले समय में वो अपनी संस्कृति से परिचित रहें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement