स्थानीय लोगों को आशंका : घर में रखी विस्फोटक सामग्री के चलते हुआ हादसा
Advertisement
बालुरघाट: रसोईघर में हुआ विस्फोट, महिला झुलसी
स्थानीय लोगों को आशंका : घर में रखी विस्फोटक सामग्री के चलते हुआ हादसा बालुरघाट : घर में अचानक विस्फोट के बाद रसोईघर में काम कर रही गृहिणी जलने के बाद गंभीर रुप से जख्मी हुई है. शुक्रवार की दोपहर को यह घटना शहर के विश्वासपाड़ा स्थित शिबू सेन के घर में हुई है जिसके […]
बालुरघाट : घर में अचानक विस्फोट के बाद रसोईघर में काम कर रही गृहिणी जलने के बाद गंभीर रुप से जख्मी हुई है. शुक्रवार की दोपहर को यह घटना शहर के विश्वासपाड़ा स्थित शिबू सेन के घर में हुई है जिसके बाद बालुरघाट थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है. वहीं, जख्मी महिला प्रतिमा सेन (45) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अस्पताल सूत्र के अनुसार मरीज के शरीर के विभिन्न हिस्से बुरी तरह जल जाने से उन्हें सलाह दिये जाने पर कोलकाता ले जाया गया है. जानकारी मिलने पर महिला के पति शिबू सेन और बालुरघाट थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. देखा गया कि रसोईघर का दरवाजा और सामान वगैरह टूट फूट गये हैं.
हालांकि रसोईघर और वहां की सामग्री समेत गैस सिलिंडर जस की तस सुरक्षित हैं. इसलिये कहा जा रहा है कि घर में रखे विस्फोटक पदार्थ से यह विस्फोट हुआ है. जबकि शिबू सेन का कहना है कि चूल्हे की जमी हुई गैस से यह विस्फोट हुआ है. हालांकि इस तर्क को स्थानीय लोग मानने के लिये तैयार नहीं हैं.
शिबू सेन ने कहा कि वह घर में नहीं थे. पत्नी ने पानी गरम करने के लिये गैस जलाया. लेकिन सिलिंडर विस्फोट नहीं किया है. ओवेन में जमी हुई गैस से यह विस्फोट हुआ जिससे उनकी पत्नी जख्मी हुई हैं. वहीं, स्थानीय निवासी प्रदीप कुमार साहा ने बताया कि विकट आवाज सुनने के बाद उन लोगों ने जाकर देखा कि चारों सिलिंडर जस की तस हैं. सिलिंडर को कुछ नहीं हुआ था. घर में कुछ विस्फोटक पदार्थ होने से यह विस्फोट हुआ है.
डीएसपी (सदर) धीमान मित्र ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल जाकर स्थिति का जायजा लिया. विस्फोट के कारणों के बारे में कहना इस वक्त मुश्किल है. अग्निशमन विभाग से जांच के लिये कहा गया है. छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement