मालदा : ओल्ड मालदा ब्लॉक के मुचिया जीपी के बक्सीनगर के बारुईपाड़ा इलाके में बांध का 120 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. शुक्रवार को तड़के हुए इस कटाव से बांध का यह हिस्सा बह गया है. इसके फलस्वरुप नदी के कछार पर स्थित सात पक्के मकानों में दरार पड़ गयी है. इस वजह से इलाके के लोगों की नींद उड़ गयी है. जानकारी मिलते ही मुचिया ग्राम पंचायत से एक प्रतिनिधिदल ने प्रभावित इलाके का दौरा किया. दल ब्लॉक प्रशासन को इसकी रिपोर्ट देगा.
Advertisement
टांगन नदी के कटाव से दहशत में कछार निवासी
मालदा : ओल्ड मालदा ब्लॉक के मुचिया जीपी के बक्सीनगर के बारुईपाड़ा इलाके में बांध का 120 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. शुक्रवार को तड़के हुए इस कटाव से बांध का यह हिस्सा बह गया है. इसके फलस्वरुप नदी के कछार पर स्थित सात पक्के मकानों में दरार पड़ गयी है. इस वजह से […]
मुचिया ग्राम पंचायत के बक्सीनगर इलाके के पंचायत सदस्य अमृत हालदार ने बताया कि वर्ष 2014 में सिंचाई विभाग ने टांगन नदी के तटबंध की मरम्मत करायी थी. लेकिन उसके बाद से कोई काम नहीं हुआ.
कटाव के चलते 30 मीटर इलाके में गड्ढे हो गये हैं. ब्लॉक प्रशासन को इसकी जानकारी दी गयी है. बांध की जल्द मरम्मत की मांग की गयी है. स्थानीय एक निवासी ने बताया कि कई साल पहले मिट्टी और पत्थर देकर बांध की मरम्मत की गयी थी. जाड़े में इस तरह का कटाव पहले कभी नहीं हुआ था. अल्पना लाला नामक एक अन्य निवासी ने बताया कि सुबह ही उनके मकान में दरार पड़ गयी है.
हम लोग सामान वगैरह हटाने का काम कर रहे हैं. लोग दहशत में हैं. ओल्ड मालदा से विधायक अर्जुन हालदार ने बताया कि मुचिया ग्राम पंचायत के बक्सीनगर इलाके की टांगन नदी का कटाव हुआ है. कई मकानों में दरार पड़ गयी है. वहीं, बीडीओ इरफान हबीब ने बताया कि टांगन नदी से कटाव के बारे में सुना है. पूरे मामले की जानकारी शीर्ष अधिकारियों को दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement