कूचबिहार : शादी समारोह में आमंत्रित अतिथियों को खाना-पीना कराने के साथ-साथ उनके बीच पौधा वितरण किया गया. बहु द्वारा खुद यह उपहार अतिथियों को दिया गया. यह घटना कूचबिहार जिले के माथाभंगा 10 नंबर वार्ड की है. 10 नंबर वार्ड के वाशिंदा स्वर्गीय पूर्ण चंद्र बर्मन की बेटी लेखनी बर्मन ने अपनी शादी में लोगों के बीच पौधा वितरण किया.
लेखनी के मामा ने बताया कि पूरे विश्व में वर्तमान में जिस तरह से वायु प्रदर्शित हो रही है, इससे जल स्तर नीचे उतर रहा है. विश्व को बचाने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है. इस को ध्यान में रखते हुए हैं ही मेरी भांजी ने शादी समारोह में आये अतिथियों के हाथों में एक-एक पौधा उपहार के तौर पर दिया है.