टॉय ट्रेन का किराया 25 रुपये निर्धारित
बोगियों में सीसीटीवी कैमरे व अलार्म सिस्टम की व्यवस्था
30 लाख की लागत से कोलकाता में टॉय ट्रेन का हुआ है निर्माण
सिलीगुड़ी : नव वर्ष के आगमन से पहले राज्य सरकार ने बंगाल सफारी पार्क में आने वाले पर्यटकों को अनुपम सौगात दी है. सोमवार को राज्य के वन मंत्री राजीव बनर्जी ने बंगाल सफारी पार्क में ट्रैकलेस टॉय ट्रेन परिसेवा का उद्घाटन किया. इस टॉय ट्रेन में 30 पर्यटक आराम से बैठकर बंगाल सफारी पार्क की हरियाली का लुत्फ उठा सकते हैं. ट्रैकलेस टॉय ट्रेन का किराया 25 रुपये निर्धारित किया गया है. वन मंत्री राजीव बनर्जी ने खुद टॉय ट्रेन चलाकर इस सेवा की शुरुआत की.
उद्घाटन के मौके पर राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव व वन अधिकारी भी मौजूद थे. उद्घाटन समारोह के मौके पर राजीव बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार बंगाल सफारी पार्क को लेकर कई योजनाओं पर काम कर रही है. बंगाल सफारी पार्क में विकास योजनाओं की निगरानी खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हीं करती हैं.
उन्होंने कहा कि 30 लाख रुपये की लागत से कोलकाता में इस टॉय ट्रेन को तैयार किया गया है. इस प्रकार की योजना उत्तर बंगाल में पहली बार शुरू हुई है. पहले चरण में उस टॉय ट्रेन में तीन बोगी को जोड़ा गया है. जहां 30 पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं. इसी के साथ टॉय ट्रेन का किराया भी 25 रुपये तय किया गया है. वन मंत्री ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्रेन की सभी बोगियों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
इसी के साथ प्रत्येक बोगी को अलार्म सिस्टम से भी जोड़ा गया है. आपातकाल के समय यात्रियों द्वारा अलार्म बटन दबाते ही पार्क के सुरक्षा कर्मियों तक इसकी जानकारी पहुंच जायेगी. उन्होंने बताया कि बंगाल सफारी पार्क में पर्यटन को बढ़ाने के लिए आने वाले दिनों में राज्य सरकार दूसरे चरण का काम शुरू करने जा रही है. इसको लेकर उन्होंने पूरे पार्क का दौरा किया.
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यहां बटरफ्लाई पार्क तैयार किया जायेगा. विदेशी पार्क की तर्ज पर यहां बर्ड पार्क तैयार करने पर भी विचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि बंगाल सफारी पार्क में जगह का अभाव नहीं है. आने वाले दिनों में वहां शो चालू करने की योजना है. जिससे यहां का पर्यटन और ज्यादा बढ़ेगा.