तृणमूल की सभा में बोले पर्यटन मंत्री गौतम देव
Advertisement
किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे एनआरसी
तृणमूल की सभा में बोले पर्यटन मंत्री गौतम देव मालदा : दिल्ली में भाजपा नीत सरकार बहुमत के बल पर चाहे असंवैधानिक कानून पारित करवा ले लेकिन बंगाल की जनता उसे कभी स्वीकार नहीं करेगी. एनआरसी के खिलाफ इस द्वितीय स्वाधीनता संग्राम की निर्णायक लड़ाई जनता लड़ेगी. गुरुवार को पर्यटन मंत्री गौतम देव ने जिला […]
मालदा : दिल्ली में भाजपा नीत सरकार बहुमत के बल पर चाहे असंवैधानिक कानून पारित करवा ले लेकिन बंगाल की जनता उसे कभी स्वीकार नहीं करेगी. एनआरसी के खिलाफ इस द्वितीय स्वाधीनता संग्राम की निर्णायक लड़ाई जनता लड़ेगी. गुरुवार को पर्यटन मंत्री गौतम देव ने जिला प्रशासनिक भवन के सामने आयोजित तृणमूल की जनसभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही.
उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ असम जल रहा है. दूसरे राज्यों में भी इस कानून को लागू करने की कोशिश पर वहां भी भयावह स्थिति होगी. इसके लिये मोदी सरकार जिम्मेदार होगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कह दिया है कि जबतक उनकी सरकार है इस काला कानून को लागू नहीं होने दिया जायेगा.
उन्होंने कह दिया है कि जब तक वे जीवित हैं इस कानून को बंगाल में लागू नहीं होने दिया जायेगा. आज सभा मंच पर पर्यटन मंत्री के साथ तृणमूल की जिलाध्यक्ष मौसम नूर, जिला परिषद के सभाधिपति गौड़चंद्र मंडल, दोनों पूर्व मंत्री कृष्णेंदु नारायण चौधरी और सावित्री मित्र, तृणमूल युवा के जिलाध्यक्ष अम्लान भादुड़ी, विधायक नीहार घोष, समर मुखर्जी, सबीना यासमिन और इंगलिशबाजार नगरपालिका के वाइस चेयरमैन बाबला सरकार और पार्षद नरेंद्र नाथ तिवारी की उपस्थिति रही. उल्लेखनीय है कि तृणमूल की ओर से एनआरसी के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन चल रहा है जिसमें विरोध रैली और बाइक रैली निकाली जा रही है.
मंत्री गौतम देव ने बताया कि असम आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में असम संलग्न कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों में किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसकी निगरानी के लिये वह 14 दिसंबर को जायेंगे. वहां की जनता से वह बात करेंगे और उनकी शिकायतों को सुनेंगे.
तृणमूल की जिलाध्यक्ष मौसम नूर ने कहा कि बीते 9 दिसंबर से एनआरसी विरोधी कार्यक्रम लिया गया है. आज यह जनसभा की गयी. इसके पहले कालियाचक, मानिकचक, गाजोल सहित कई ब्लॉकों में बाइक रैली और जनसभा की गयी है. एनआरसी को लेकर आम जनता से संपर्क किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को अनावश्यक रुप से भयभीत होने की जरूरत नहीं है. ग्रामीण इलाकों के लोगों को सचेत किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement