दार्जिलिंग : डुआर्स के चाय बागानों में जंगली हाथी और मनुष्य के बीच संघर्ष दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. रोजाना डुआर्स में कहीं ना कहीं जंगली हाथियों के तांडव की घटना देखने को मिलती है.
बुधवार देर रात फिर डुआर्स स्थित अलीपुरद्वार जिले के अंतर्गत कालचीनी प्रखंड के बंद कालचीनी चाय बागान के मस्जिद लाइन इलाके में एक जंगली हाथी बक्सा के जंगल से आकर गांव में प्रवेश किया एवं जमकर उत्पात मचाते हुए पहले मदरसा पर हमला कर मदरसे को क्षतिग्रस्त कर दिया, फिर स्थानीय निवासी ओम प्रकाश अग्रवाल के घर और किराने की दुकान को निशाना बनाया और उसमें भी जमकर तोड़फोड़ कर दुकान में रखे चावल, आंटा, दाल, भूसी आदि खाद्य सामग्रियों को चट कर गया. इस घटना में उनकी दुकान पूरी तरह तबाह हो गयी.