फंदे से लटकता मिला शव
Advertisement
विवाह के चंद माह बाद नववधू की हत्या
फंदे से लटकता मिला शव ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप मालदा : शादी को अभी कई माह हुए थे. नववधू के हाथ की मेंहदी अभी छूटी भी नहीं थी कि उसकी कथित रुप से हत्या कर दी गयी. वह भी केवल एक लाख रुपये के दहेज के लालच में. दिल को […]
ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप
मालदा : शादी को अभी कई माह हुए थे. नववधू के हाथ की मेंहदी अभी छूटी भी नहीं थी कि उसकी कथित रुप से हत्या कर दी गयी. वह भी केवल एक लाख रुपये के दहेज के लालच में. दिल को दहलाने वाली यह घटना सोमवार की रात इंगलिशबाजार थानांतर्गत अरविंदपार्क संलग्न कुलीपाड़ा में हुई है.
जब नववधू के मायकेवाले इस खबर को सुनकर कुलीपाड़ा पहुंचे तो उन्होंने प्रतिमा नोनिया (20) का शव कमरे में लटकते हुए पाया. इसके बाद ही उन्होंने इंगलिशबाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए दामाद, सास और अन्य सदस्यों को नामजद किया है.
उनका आरोप है कि प्रतिमा की हत्या कर उसके शरीर को लटका दिया गया है. मायकेवालों ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए स्थानीय लोगों से भेंट की तो क्षुब्ध गांववालों ने आरोपी परिवार के घर पर हमला बोल दिया जिसके बाद आरोपी वहां से चंपत हो गये. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी अनुसार प्रतिमा नोनिया उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार थानांतर्गत बेकीडांगा की निवासी थी. पिछले मार्च में प्रतिमा का कुलीपाड़ा निवासी पलावन मंडल के साथ विवाह हुआ था. पलावन एक गैरसरकारी प्रतिष्ठान में कर्मचारी है. शादी के एक माह बाद से ही दहेज के लिये प्रतिमा पर आये दिन शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया जाता था.
मृतका की मां संध्या नोनिया ने बताया कि शादी के समय एक लाख 20 हजार रुपये नकद और सोने के गहने व गृहस्थी के सामान दिये गये थे. लेकिन एक माह बीतते न बीतते और एक लाख रुपये की मांग करने लगे थे. रुपये नहीं दे सकने से प्रतिमा से आये दिरन मारपीट की जाती थी. प्रतिमा ने उन्हें फोन पर कई बार बताया था. सोचा था कि उसे घर ले आकर रखेंगे. लेकिन उसके पहले ही सबकुछ समाप्त हो गया.
पुलिस के समक्ष शिकायत की गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ससुरालवालों का मोहल्लेवालों से विशेष लगाव नहीं था. उन्हें आशंका है कि प्रतिमा की हत्या की गयी है. वहीं, पुलिस ने बताया है कि हत्या के मामले में पति पलावल मंडल, सास कृष्णा मंडल समेत पांच लोगो के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement