खोरीबारी : नक्सलबाड़ी थाना अन्तर्गत हाथीघीसा टोल प्लाजा के समीप सोमवार की दोपहर बस पलट जाने से मौके पर ही एक यात्री की मौत हो गयी, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गये. बस नक्सलबाड़ी से सिलीगुड़ी की ओर जा रही थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बस हाथीघीसा के समीप अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई.
जिसमें एक यात्री ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जब कई लोग घायल हो गये. इस संबंध में नक्सलबाड़ी थाना प्रभारी संध्या मोक्तान ने कहा कि बस पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गयी. मृतक की शिनाख्त नहीं पायी है. घायल यात्रियों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.