दार्जिलिंग : गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग ने मदन तामांग हत्याकाण्ड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. गोरखा लीग के नेता मदन तामांग की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मदन तामांग की विधवा और गोरखा लीग की अध्यक्ष भारती तामांग के चौरस्ता के मंच पर हुए आमरण अनशन में गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग भी बैठे थे.
उस दौरान उन के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. गुरुवार को उसी मामला में न्यायालय में पेश होने पहुंचे मन घीसिंग ने कहा कि मदन तामांग गोरखाओं के के एक निडर नेता थे. उनकी हत्या से गोरखा समाज अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. मदन तामांग हत्याकाण्ड की निष्पक्ष जांच कर के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए.