19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ जनवरी को माकपा की देशव्यापी हड़ताल: अशोक

एनआरसी व अन्य नीतियों के खिलाफ होगी हड़ताल हड़ताल के समर्थन में कॉमरेडों ने सिलीगुड़ी में किया धरना प्रदर्शन दो दिसंबर से होगा व्यापक प्रचार-प्रसार 10 दिसंबर को सिलीगुड़ी व 11 दिसंबर को कोलकाता में होगा जनसमावेश सिलीगुड़ी : माकपा की ओर आठ जनवरी को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है. इस हड़ताल की […]

एनआरसी व अन्य नीतियों के खिलाफ होगी हड़ताल

हड़ताल के समर्थन में कॉमरेडों ने सिलीगुड़ी में किया धरना प्रदर्शन

दो दिसंबर से होगा व्यापक प्रचार-प्रसार

10 दिसंबर को सिलीगुड़ी व 11 दिसंबर को कोलकाता में होगा जनसमावेश

सिलीगुड़ी : माकपा की ओर आठ जनवरी को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है. इस हड़ताल की जानकारी शुक्रवार को सिलीगुड़ी के हाशमी चौक पर माकपा की ओर से आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान माकपा के राज्य सचिव मंडली के सदस्य सह सिलीगुड़ी के माकपा विधायक व मेयर अशोक भट्टाचार्य ने दी.

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश भर में एनआरसी लागू करके एक समूह को देश से निकालने की साजिश रच रही है. इससे देश की संप्रभुता व एकता पर असर पड़ेगा. एनआरसी के नाम पर मोदी सरकार देश में विभाजन की राजनीति कर रही है.

जो माकपा के रहते कभी संभव नहीं है और न ही माकपा देश में एनआरसी लागू करने देगी. श्री भट्टाचार्य ने मोदी सरकार को तेवर दिखाते हुए कहा कि केंद्र की नीतियों की वजह से ही किसानों को उनके फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. मजबूरन किसानों आत्महत्या करनी पड़ रही है. मोदी सरकार बड़े ही शातिराना अंदाज में आज जनता के पॉकेट में सेंधमारी कर रही है लेकिन कोई भी इसके लिए आवाज उठाने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहा है.

श्री भट्टाचार्य ने मोदी-दीदी पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली में मोदी व बंगाल में दीदी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक ही थैले के चट्टेबट्टे हैं. मोदी भी विकास के नाम पर ओछी राजनीति करते हैं और हमारी दीदी भी. ममता सरकार के असहयोग के वजह से ही आज सिलीगुड़ी नगर निगम कई तरह की सुविधाओं से वंचित है और इसका खामियाजा सिलीगुड़ी की आम जनता भुगत रही है.

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए माकपा के दार्जिलिंग जिला इकाई के सचिव जीवेश सरकार ने कहा कि आठ जनवरी के हड़ताल को सफल बनाने के लिए आम जनता से समर्थन की अपील की. साथ ही कहा कि हड़ताल के समर्थन में दो दिसंबर से माकपा द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा. इसके तहत हर शहर, कस्बों, गांवों में पदयात्राएं निकाली जायेगी. श्री सरकार ने कहा कि इसके अलावा 10 दिसंबर को सिलीगुड़ी और 11 दिसंबर को कोलकाता में विशाल जनसमावेश का भी आयोजन किया जायेगा.

माकपा के जोनल कमेटी के सचिव सह निगम में जलापूर्ति विभाग के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) जय चक्रवर्ती, 47 नंबर वार्ड के पार्षद सह बिल्डिंग व पीडब्ल्यूडी विभाग के एमएमआइसी मुंशी नुरूल इस्लाम, शिक्षा, खेल व संस्कृति विभाग के एमएमआइसी शंकर घोष, ट्रेड लाइसेंस विभाग के एमएमआइसी कमल अग्रवाल, एक नंबर बोरो कमेटी की चेयरमैन स्निग्धा हाजरा समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने भी धरना प्रदर्शन को संबोधित किया. आज के धरना प्रदर्शन में भारी तादाद में कॉमरेड नेता-कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें