गंदगी फैलाने से रोकने के लिए ही स्थापित की थी प्रतिमा
शहर को स्वच्छ व सुंदर रखने का दायित्व नगरवासियों का भी: पेम्बा
कर्सियांग : कर्सियांग नगरपालिका के वार्ड नंबर-12 अंतर्गत हिलकार्ट रोड स्थित पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के कार्यालय के सामने रेलवे लाईन व इसके इर्द-गिर्द कूड़े व गंदगी के ढेर को इकट्ठा करने का क्रम जारी है. लोगों ने यहां कूड़े व गंदगी की ढ़ेर इकट्ठा करने का क्रम लगातार जारी होने के कारण विगत वर्ष -2018 में वार्ड कमिश्नर पेम्बा तामंग (जिम्बा) ने यहां भगवान शंकर की मूर्ति स्थापित कराया था.
मूर्ति स्थापित करने का उद्देश्य यह था कि लोग इसके आसपास कूड़े व गंदगी की ढ़ेर को इकट्ठा नहीं करेंगे। परंतु ऐसा नहीं दिख रहा है. भगवान शंकर की मूर्ति स्थापित करने के बावजूद नहीं थम रहा है गंदगी इकट्ठा करने का क्रम. इसके कारण कर्सियांग नगरपालिका के सफाई कर्मचारी भी परेशान दिखते हैं.
नगरपालिका की ओर से प्रत्येक दिन सुबह सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई किया जाता है, परंतु यहां की स्थिति में कोई सुधार नहीं दिखता है. वार्ड कमिश्नर पेम्बा तामंग (जिम्बा) से पूछने पर उन्होंने कहा कि लोगों को कई बार हिदायत दी गई कि कूड़े व गंदगी की ढ़ेर को नगरपालिका द्वारा विविध इलाकों में निर्मित कूड़ेदान में ले जाकर फेंकने का कार्य करें. परंतु लोग मानते नहीं हैं. लोगों को स्वयं भी अपनी दायित्व को समझना चाहिए. शहर को स्वच्छ व सुंदर रखने का दायित्व सिर्फ कर्सियांग नगरपालिका की नहीं है, बल्कि नगरवासियों का भी है.
उन्होंने लोगों से कूड़े व गंदगी की ढ़ेर को नगरपालिका द्वारा विविध इलाकों में निर्माण किये गये कूड़ेदान में फेंकने व जहां-तहां कूड़े व गंदगी की ढ़ेर को इकट्ठा नहीं करने का पुनः आह्वान भी लोगों से किया. गौरतलब है कि लोगों द्वारा यहां कूड़े व गंदगी की ढ़ेर को इकट्ठा करने के कारण आये दिन रेलवे लाईन तक ढ़क जाती है. यदि समय पर इसकी सफाई न हो तो ट्रेन परिचालन बाधित होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता.