सिलीगुड़ी : केंद्र की भाजपा सरकार एनआरसी के नाम पर केवल सांप्रदायिकता ही नहीं, बल्कि आम जनता के बीच में दहशत फैला रही है. यह कहना है सीपीआई(एमएल) के प्रवक्ता सह केंद्रीय सचिव मंडली के सदस्य अभिजीत मजूमदार का.
Advertisement
एनआरसी के नाम पर भाजपा फैला रही है सांप्रदायिकता: अभिजीत
सिलीगुड़ी : केंद्र की भाजपा सरकार एनआरसी के नाम पर केवल सांप्रदायिकता ही नहीं, बल्कि आम जनता के बीच में दहशत फैला रही है. यह कहना है सीपीआई(एमएल) के प्रवक्ता सह केंद्रीय सचिव मंडली के सदस्य अभिजीत मजूमदार का. बुधवार को सीपीआई(एमएल) के बैनर तले सिलीगुड़ी में एनआरसी के विरूद्ध किये गये आंदोलन के दौरान […]
बुधवार को सीपीआई(एमएल) के बैनर तले सिलीगुड़ी में एनआरसी के विरूद्ध किये गये आंदोलन के दौरान आवाज बुलंद करते हुए उन्होंने कहा कि हम बंगाल में कभी भी एनआरसी लागू नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह एनआरसी के नाम पर देश को बांटने की साजिश कर रही है.
उन्होंने कहा कि केंद्र की इस साजिश को सीपीआई(एमएल) कभी भी कामयाब होने नहीं देगी. खासतौर पर बंगाल में इसे लागू नहीं करने दिया जायेगा. ऐसा होने से केवल बंगाल ही नहीं, बल्कि देश भर में कई अनहोनी घटनाएं घटित होने की आशंका है.
इसके लिए केंद्र सरकार खुद जिम्मेवार होगी. श्री मजूमदार ने मोदी और शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों ही देश के साथ बहुत ही गंदी राजनीति कर रहे हैं. एक संप्रदाय अगर एनआरसी की सूची में नहीं हैं तो उन्हें देश छोड़ना पड़ेगा, वहीं दूसरे संप्रदाय को खुश करने के लिए देश में शरणार्थी बनाकर रखा जायेगा. एक देश में आम जनता के लिए एक ही मुद्दे पर दो तरह का कानून कैसे एक साथ चल सकता है.
इससे पहले सीपीआई(एमएल) की ओर से अमित शाह के पुतला के साथ शहर में रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया. शहर के कंचनजंघा स्टेडियम के पास से यह रैली शुरू हुई. जो हॉस्पिटल मोड़, वेनस मोड़, सेवक मोड़, एयरव्यू मोड़, हिलकार्ट रोड होते हुए वापस वेनस मोड़ पर पहुंचकर अमित शाह का पुतला जलाया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अमित शाह, मोदी व केंद्र सरकार व उनके जनविरोधी नीतियों के विरूद्ध खूब नारेबाजी भी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement