आवासों को क्षतिग्रस्त किये जाने से रात्रिवास हो गयी समस्या, फिर भी दिन-रात लगा रहे गश्त
Advertisement
रामसाई स्क्वाड कार्यालय में तोड़फोड़, वनकर्मी परेशान
आवासों को क्षतिग्रस्त किये जाने से रात्रिवास हो गयी समस्या, फिर भी दिन-रात लगा रहे गश्त मयनागुड़ी : ब्लॉक अंतर्गत रामसाई मोबाइल स्क्वाड के वनकर्मियों के आवासों को आक्रोशित बस्तीवासियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. इससे इन वनकर्मियों के विश्राम और सोने को लेकर समस्या हो गयी है. उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार की रात […]
मयनागुड़ी : ब्लॉक अंतर्गत रामसाई मोबाइल स्क्वाड के वनकर्मियों के आवासों को आक्रोशित बस्तीवासियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. इससे इन वनकर्मियों के विश्राम और सोने को लेकर समस्या हो गयी है. उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार की रात को रामसाई इलाके में जादवपुर चाय बागान की सड़क पर हुए हाथी के हमले में एक दंपती की मौत हो गयी थी. उसी से आक्रोशित ग्रामीणों ने विगत मंगलवार को रामसाई मोबाइल रेंज स्क्वाड के कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की है.
इसके अलावा उन लोगों ने वनकर्मियों के आवासों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. घटना के एक सप्ताह बाद भी वनकर्मी असुरक्षा में जी रहे हैं. बिना आवासीय सुविधा के ही बहुत से वनकर्मी ड्यूटी कर रहे हैं. वनकर्मियों ने इलाके में पुलिस कैम्प चालू करने की मांग की है. उल्लेखनीय है कि गोरुमारा वन्य प्राणी डिवीजन अंतर्गत रामसाई रेंज में रेंज ऑफिसर, एक बीट ऑफिसर, दो वनारक्षी और पांच अस्थायी कर्मचारी हैं.
जादवपुर चाय बागान के बीचोंबीच रेंज ऑफिस है. मयनागुड़ी ब्लॉक अंतर्गत तीस्ता सेतु से जलढाका सेतु से लेकर चेंगड़ाबांधा सीमा से लाटागुड़ी जंगल तक वनकर्मियों को जाना पड़ता है. एक ही वाहन से जहां से बुलावा आता है वहीं, जाना पड़ता है. हमले में चार लकड़ी के आवास में से दो घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं, दो घर आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. यहां तक कि शौचालय और पानी का नल भी तोड़ दिया गया है.
रामसाई मोबाइल रेंज के रेंजर विश्व ज्योति दे ने बताया कि घटना के बाद से वनकर्मियों की परेशानी बढ़ गयी है. हालांकि उसके बावजूद काम में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं. रात दिन गश्त लगायी जा रही है. आवासों की मरम्मत के लिये उच्च अधिकारियों से कहा गया है.
मयनागुड़ी थाना के आईसी तमाल दास ने बताया कि रामसाई में पुलिस कैम्प बनाने पर विचार चल रहा है. अनुमोदन मिलने पर जल्द ही कैम्प बन जायेगा. वहीं, गोरुमारा वन्य प्राणी डिवीजन की डीएफओ निशा गोस्वामी ने बताया कि विभाग अपने कर्मचारियों के साथ है. शीर्ष अधिकारियों को सारी जानकारी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement