नाजुक हालत में पांच बच्चे मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती
Advertisement
पश्चिम बंगालः मालदा में बम को गेंद समझ खेल रहे थे, हुआ विस्फोट, छह बच्चे जख्मी
नाजुक हालत में पांच बच्चे मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती मालदा : एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में क्रिकेट बॉल समझकर खेलते समय एक बम फट गया जिससे छह बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. इनमें से ज्यादा गंभीर पांच बच्चों को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है, जबकि एक का इलाज कालियाचक प्रखंड […]
मालदा : एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में क्रिकेट बॉल समझकर खेलते समय एक बम फट गया जिससे छह बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. इनमें से ज्यादा गंभीर पांच बच्चों को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है, जबकि एक का इलाज कालियाचक प्रखंड के बेदराबाद ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है. गुरुवार की शाम यह सनसनीखेज घटना कालियाचक थानांतर्गत पश्चिम खासचंदपुर इलाके में हुई है.
पुलिस सूत्र के अनुसार जख्मी बच्चों के नाम हैं, चिरंजित मंडल (9), आकाश मंडल (10), पिउ मंडल (6), अभि मंडल (8), विश्वजित मंडल (8). इनके जख्मी गंभीर हैं. वहीं, रिजवान शेख (10) का इलाज कालियाचक ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है. एसपी आलोक राजोरिया ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.
पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार पश्चिम खासचंदपुर इलाके में एक खेल मैदान के समीप पेयजल की टंकी है. वहीं पर इलाके के बच्चे खेल रहे थे. उसी समय उनके हाथ बम लग गया जिसे उन्होंने गेंद समझकर जैसे ही खेलना शुरु किया वह विकट आवाज के साथ फटा. बम की तेज आवाज से इलाका एकबारगी थर्रा उठा.
आसपास से तत्काल लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी बच्चों को स्थानीय सिलामपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गये. वहां बच्चों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि समाज विरोधियों ने किसी अपराध को अंजाम देने के लिये बम को छिपा रखा था. उन्होंने घटना के लिये जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दिलाये जाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement