21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लास्टिक बैग का प्रयोग नहीं करने का आह्वान

कर्सियांग : कर्सियांग नगरपालिका ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती के अवसर पर एक विशेष अभियान चलाकर नगरवासियों से प्लास्टिक बैग का प्रयोग नहीं करने का आह्वान किया. इस दौरान कर्सियांग क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में नगरवासियों को जागरूक करते हुए सफाई अभियान भी चलाया गया. इस अभियान में कर्सियांग नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण लिम्बू, […]

कर्सियांग : कर्सियांग नगरपालिका ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती के अवसर पर एक विशेष अभियान चलाकर नगरवासियों से प्लास्टिक बैग का प्रयोग नहीं करने का आह्वान किया. इस दौरान कर्सियांग क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में नगरवासियों को जागरूक करते हुए सफाई अभियान भी चलाया गया. इस अभियान में कर्सियांग नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण लिम्बू, उपाध्यक्ष ब्रिगेन गुरूंग, वार्ड कमिश्नरों में क्रमशः श्याम शेर्पा, शिव नेगी, मोहन राई, पेम्बा तामंग, मिंग्मा भोटिया (आजी ), राजू सुन्दास, सुवास प्रधान आदि सहित कर्सियांग नगरपालिका के सेनिटेरी इंस्पेक्टर रमेश सुब्बा, सफाई कर्मचारियों की विशेष उपस्थिति थी.

इस अभियान के दौरान क्षेत्र के विविध इलाकों में सफाई करते हुए प्लास्टिक बैग का प्रयोग नहीं करने का आह्वान करते हुए नगरपालिका द्वारा तैयार किये गये पोस्टर को जगह-जगह में चिपकाया गया. सफाई अभियान का शुभारंभ कर्सियांग नगरपालिका के अध्यक्ष कृष्ण लिम्बू व उपाध्यक्ष ब्रिगेन गुरूंग ने झाड़ू लगाते हुए किया.

प्लास्टिक बैग का प्रयोग नहीं करने के संदर्भ में जारी किये गये फरमान के बारे में सेनिटेरी इंस्पेक्टर रमेश सुब्बा ने बताया कि आज से प्लास्टिक बैग के प्रयोग में अनिवार्य रूपसे प्रतिबंध लगा दिया गया है. अब से प्लास्टिक बैग का प्रयोग करनेवाले लोगों या सामान खरीददारी करते वक्त देनेवाले दुकानदारों पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया जायेगा. आज के इस अभियान में विविध व्यापारी संगठनों की ओर से लायकराम गुप्त, फिरोज अख्तर व पवन अग्रवाल ने भी अहम भूमिका अदा किया.

गौरतलब है कि विगत वर्ष -2018 में कर्सियांग के मंटिवियट खेल मैदान में आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह में भी 15 अगस्त-2018 के दिन से पालिथिन बैग के प्रयोग में पूर्ण रूपसे प्रतिबंध लगाने का ऐलान नगरपालिका की ओर से किया गया था. परंतु इसका पालन अनिवार्य रूपसे नहीं हो सका. अभीतक इसके पूर्व में भी कई बार पालिथिन बैग के प्रयोग में प्रतिबंध लगाने का कार्य नगरपालिका की ओर से हो चुका है. परंतु अभीतक सख्ती से पालन नहीं हो सका है. देखना है इसबार इस फरमान पर कितना असर पड़ता है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें