सिलीगुड़ी : शहर के विधान मार्केट स्थित राधा गोविंद मंदिर के पास शनिवार शाम संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना सिलीगुड़ी थाना पुलिस को दी. खबर मिलते ही सीआइडी का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा. बम निरोधक दस्ते ने रात करीब साढ़े 9 बजे उस संदिग्ध वस्तु को बरामद कर लिया. संदिग्ध वस्तु देखने में हैंड ग्रेनेड जैसा है, लेकिन पुलिस ने देर रात तक इसकी पुष्टि नहीं है. बम निरोधक दस्ता संदिग्ध वस्तु को अपने साथ ले गया.
Advertisement
विधान मार्केट में संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप
सिलीगुड़ी : शहर के विधान मार्केट स्थित राधा गोविंद मंदिर के पास शनिवार शाम संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना सिलीगुड़ी थाना पुलिस को दी. खबर मिलते ही सीआइडी का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा. बम निरोधक दस्ते ने रात करीब साढ़े 9 बजे उस संदिग्ध वस्तु […]
प्रत्यक्षदर्शी शंभु घोष ने कहा कि शाम साढ़े चार बजे के आसपास लोगों की नजर एक दुकान के सामने रखी काले रंग की संदिग्ध वस्तु पर गयी. करीब से देखने पर वह हैंड ग्रेनेड की तरह लग रहा था. कुछ लोगों का दावा है कि उन्होंने उस संदिग्ध वस्तु पर चाइनीज हैंड ग्रेनेड लिखा हुआ भी देखा है. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने खोजी कुत्ते की मदद से पूरे बाजार की जांच की. तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात साढ़े 9 बजे सीआइडी का बम निरोधक दस्ता उस उस संदिग्ध वस्तु को बरामद कर अपने साथ ले गया. सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के इस्ट जोन-1 की डीसीपी इंदिरा मुखर्जी ने इस संबंध में कहा कि सीआइडी की टीम ने संदिग्ध वस्तु को सुरक्षित बरामद कर लिया है. वह हैंड ग्रेनेड है या नहीं इसकी जांच की जा रही है.जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement