19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ के तीन चाय बागान बंद घोषित

अक्तूबर 2015 से बंद हैं धोत्रे, कॉलेज वैली व पेशोक बागान दार्जिलिंग : गोजमुमो (विनय गुट) के श्रमिक संगठन दार्जिलिंग तराई डुआर्स प्लान्टेशन लेबर यूनियन ने कहा है कि पहाड़ के तीन चाय बागानों को अधिकारिक रूप से बंद घोषित किया गया है. दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारों से बात करते हुए यूनियन की केन्द्रीय […]

अक्तूबर 2015 से बंद हैं धोत्रे, कॉलेज वैली व पेशोक बागान

दार्जिलिंग : गोजमुमो (विनय गुट) के श्रमिक संगठन दार्जिलिंग तराई डुआर्स प्लान्टेशन लेबर यूनियन ने कहा है कि पहाड़ के तीन चाय बागानों को अधिकारिक रूप से बंद घोषित किया गया है. दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारों से बात करते हुए यूनियन की केन्द्रीय अध्यक्ष करुणा गुरुंग, महासचिव भरत ठकुरी और राजेश चौहान ने संयुक्त रूप से बताया कि 2015 के अक्तूबर से ही ये चाय बागान बन्द हैं, लेकिन अधिकारिक रूप में बन्द नहीं होने के कारण इन चाय बागानों में कार्यरत श्रमिकों को सरकारी सहूलियत नहीं मिल रही थी. उनकी यूनियन ने जब जीटीए, राज्य सरकार और सम्बंधित विभागीय अधिकारियों पर दबाव बनाया तो आखिरकार सरकार ने पहाड़ के इन तीनों चाय बागानों को अधिकारिक रूप से बंद घोषित किया है.

करुणा गुरुंग ने कहा कि पहाड़ के इन चाय बागानों में से धोत्रे चाय बागान में 1354 श्रमिक हैं. इसी तरह से कॉलेज वैली चाय बागान में 642 और पेशोक चाय बागान में भी सैकड़ों मजदूर कार्यरत हैं. इन श्रमिकों को 2018 के मई से सरकार की ओर 1500 रुपया प्रति माह फाउलाई मिलेगा. करुणा गुरुंग ने प्रत्येक चाय श्रमिक को अपना पीएफ नम्बर और बैंक एकाउंट नम्बर तैयार रखने को कहा है. कागजात के संबंध में श्रमिकों को जानकारी देने के लिए उनकी यूनियन धोत्रे चाय बगान में रविवार को एक जनसभा भी आयोजित करेगी.

एक सवाल के जवाब में करुणा गुरुंग ने कहा कि इन बंद चाय बगानों के श्रमिकों का 2018 से जितना भी बकाया है, उन सबका भुगतान किया जायेगा. वह भी एरियर के साथ. एक अन्य सवाल के जवाब में यूनियन की केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पूजा बोनस को लेकर दार्जिलिंग टी एसोसिएशन ने शुक्रवार को फिर बैठक बुलायी है. पूजा बोनस को लेकर हमारी नीति स्पष्ट है. 20 प्रतिशत से कम बोनस को हम स्वीकार नहीं करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें